Uttar Pradesh
यू पी ,वाराणसी : : शाइन सिटी के सीएमडी की 18.15 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने कहा
एजेंसी डेस्क
विभिन्न स्कीमों और प्लाटिंग में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस बड़ी कार्रवाई करने जा रही है।
कैंट थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में पुलिस शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम की संपत्तियां जब्त करेगी। इसके लिए पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने आदेश जारी किया है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि लखनऊ और प्रयागराज जनपद में आरोपित की 18.15 करोड़ की संपत्ति चिह्नित हैं। दोनों जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से पत्राचार किया जाएगा।
कैंट थाना क्षेत्र के जेपी मेहता इंटर कॉलेज के पास शाइन सिटी का कार्यालय था। राजातालाब, बाबतपुर में सस्ते दर पर प्लाटिंग, विभिन्न स्कीम चलाकर जिले के सैकड़ों लोगों से करोड़ों निवेश कराये गये। इसके बाद कार्यालय पर ताला बंद कर इसके प्रतिनिधि फरार हो गये।
कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम, उसके भाई आसिफ नसीम समेत अन्य निदेशक व एजेंटों पर अकेले कैंट थाने में ही धोखाधड़ी व धमकी के 48 मुकदमे दर्ज हैं। कैंट थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के तहत भी केस दर्ज है।
ये संपत्तियां जब्त की जाएंगी
लखनऊ में बक्शी तहसील में कुल 10 प्लाट (चार करोड़ 66 लाख 32 हजार रुपये),
मोहनलालगंज तहसील में 16 प्लाट (80 लाख 31 हजार 105 रुपये),
महानगर थाना क्षेत्र में एक (96 लाख 25 हजार रुपये) और सुशांत गोल्फ सिटी में दो फ्लैट (दो करोड़ सात लाख रुपये),
प्रयागराज के बारा तहसील में 81 प्लाट (10 करोड़ 68 लाख 80 हजार रुपये) जब्त किये जाएंगे।
कुल 18 करोड़ 15 लाख 28 हजार 105 रुपये की संपत्ति है।
स्पेशल चार टीमें गठित होंगी
पुलिस आयुक्त ने बताया कि जब्तीकरण के लिए जिले के राजस्व अधिकारियों व पुलिस की चार टीमें गठित की जाएंगी। इसमें संबंधित जिले के राजस्व व पुलिस के अधिकारियों से भी सहयोग लिया जाएगा।
विदेश भागा है राशिद, गिरफ्तार हो चुके हैं निदेशक व एजेंट
प्रयागराज के करैली थाना क्षेत्र के जीवी नगर निवासी राशिद नसीम ने खाड़ी देश में शरण लिया हुआ है। जबकि वाराणसी में कंपनी के निदेशक और अन्य एजेंट गिरफ्तार हो चुके हैं।
कमिश्नरेट पुलिस ने अभियान चलाकर जैतपुरा के बड़ी बाजार निवासी मो. तारिक,
महराजगंज (बिहार) के देवरिया निवासी मुस्ताक आलम,
जौनपुर के हरिद्वारी गांव के आर्यन भार्गव,
कैमूर (बिहार) के गौरा निवासी राजीव कुमार सिंह को पकड़ चुकी है।
वहीं सिद्धगिरिबाग निवासी निदेशक अमिताभ श्रीवास्तव व उनकी पत्नी मीरा श्रीवास्तव को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।