धनतेरस पर्व
धनतेरस पर कोविड-19 के बाद इस साल 2022 में चमका बर्तन बाजार,, विवेक केसरी
एजेंसी, वाराणसी (ब्यूरो)। दीपावली को लेकर बनारस के बाजार का हर सेगमेंट पूरी रौ में है. सोना, कार, मोटरसाइकिल , इलेक्ट्रानिक्स , कपड़ा , फर्नीचर और अब बाजारों में बर्तन के दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है . धनतेरस और दीपावली को लेकर महिलाएं , युवतियां और लोगबाग खरीदारी करने उमड़ रहे हैैं . व्यापारी भी डिस्काउंट और ऑफर से ग्राहकों को लुभाने में लगे हैैं .
इस बार इलेक्ट्रिक , इंडक्शन और मॉडर्न कुकर डिमांड में है . हालांकि कच्चे मैटेरियल के महंगे होने से स्टील के बर्तनों की कीमतों में इजाफा हुआ है . बदलते दौर और लगन सीजन होने से ग्राहक ब्रांडेड बर्तन खरीदने को तरजीह दे रहे हैैं .आर्डर से खुश व्यापारी
लगातार दो साल कोविड की मार सह कर उबरा बर्तन बाजार जबरदस्त ग्राहकी से चहकने लगा है. थोक व फुटकर विक्रेता मिल रहे ऑर्डर से खुश नजर आ रहे हैं. इन दिनों कुकर, इलेक्ट्रिक केतली, माइक्रोवेव, मिक्सर ग्राइंडर, गैस चूल्हा, चॉपर, पैन और इलेक्ट्रिक चिमनी की बिक्री जोरों पर हैै. होटल इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाली क्रॉकरी के भी ग्राहक बढ़ गए हैैं.
डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर
त्योहार और लगन सीजन को लेकर ग्राहक अपने पुराने बर्तन को एक्सचेंज कर नया घर ले जा रहे हैैं. यह ट्रेंड अब शहरों से लेकर गांवों तक में बहुत पसंद किया जा रहा है. साथ ही कई बर्तन दुकानदार अपने ब्रांडेड और न्यू मैन्यूफैक्चरड बर्तनों पर 20 से 30 फीसदी तक डिस्काउंट भी दे रहे हैैं. दुकानदारों की इस पहल को कस्टमर हाथों-हाथ ले रहे हैैं.
होटल इंडस्ट्री ने भी पकड़ा जोर,
शुभ सीजन में होटल और रेस्त्रां भी तेजी से खुल रहे हैैं. ऐसे में नए होटल और रेस्त्रां के खुलने से इनमें इस्तेमाल होने वाली क्रॉकरी और मॉडर्न बर्तनों की मांग ने तेजी पकड़ी है.
ऑनलाइन दे रहा दर्द,,
व्यापारियों ने बताया कि अब लोगऑनलाइन खरीदारी को तरजीह दे रहे हैैं. यह अलग बात है कि कस्टमर्स की सभी तरह की खरीदारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पूरी नहीं हो पा रही है. ऐसे में लोगों को मनपसंद बर्तनों को अच्छे से तोल-मोल कर खरीदने के लिए बाजार में उतरना पड़ रहा है.
त्योहारों को लेकर बर्तन बाजार ने रफ्तार पकड़ ली है. दिनों दिन ग्राहकी में बढ़ोतर हो रही है. धनतेरस आने तक बर्तन बाजार सुपरहिट हो जाएगा.
- विवेक केसरी, बर्तन घर,
बर्तन को लेकर लोगों की इंक्वायरी बढ़ रही है. धनतेरस को अच्छी ग्राहकी होने का अनुमान है. इस साल ट्राई प्लाई कुकर और कड़ाही डिमांड में है.
रवि कुमार गुप्ता,रूबी इंजी. वक्र्स,
त्योहार के चलते बाजार ने ग्रैैंड ओपनिंग की है. भीड़ बढ़ी हुई है. बहुत अच्छी सेल हो रही है. हमारे पास धनतेरस, दीपावली और शादी-लगन आदि का एक्सक्लुसिव कलेक्शन है.
राकेश जैन, जैन इंटरप्राइजेज,,
इस साल बर्जन बाजार ने अच्छी ओपनिंग दी है. आए-दिन ऑर्डर की संख्या में वृद्धि में बढ़ोतरी ही हो रही है. धनतेरस के डिमांड शादी सीजन के बाद तक जारी रह सकते हैं.
निशांत केसरी, लिओ होम्स,,