UP news
वाराणसी की प्रमुख खबरें जो 19 अक्टूबर, बुधवार को दिन भर रहीं सुर्खियों में
एजेंसी डेस्क : बनारस शहर की कई खबरों ने बुधवार यानी 19 अक्टूबर को चर्चा बटोरी जिनमें- निगरानी याचिका पर तीन नवंबर को सुनवाई, बीएचयू में प्रवेश के लिए पंजीकरण, बीएचयू में किशोर को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा, न्यूनतम पारा 18.4 डिग्री पर, एलआइसी में लाखों की ठगी आदि प्रमुख खबरें रहीं।
जानिए दोपहर तीन बजे तक की शहर-ए-बनारस की चार प्रमुख और चर्चित खबरें।
Gyanvapi Masjid Case : ज्ञानवापी मस्जिद मामले में निगरानी याचिका पर अब तीन नवंबर को सुनवाई,,,
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में बुधवार को भी अदालत एक मामले की सुनवाई दोपहर को जिला जज के अवकाश पर होने की वजह से नहीं हो सकी और अदालत ने इस मामले में अगली तारीख तीन नवंबर तय कर दी है। यह मामला भी हिंदू पक्ष की मांग से संबंधित होने की वजह से अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से मस्जिद पक्ष की आपत्ति पर पक्ष रखना था। इस मामले में अदालत पूर्व में सुनवाई कर चुकी है। आपत्ति आने के बाद अदालत ने इस मामले में अब दूसरे पक्ष को सुनने के लिए बुधवार को मौका दिया था। ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में निगरानी याचिका पर अदालत में सुनवाई जिला जज के अवकाश पर होने की वजह से नहीं हो सकी। वाराणसी में जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में बुधवार की दोपहर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पुरातात्विक सर्वेक्षण की मांग को लेकर वर्ष 1991 में दाखिल निगरानी याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी।
BHU Admission : बीएचयू में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू, 25 अक्टूबर पंजीकरण की अंतिम तिथि,,,
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हो गई है। सीयूईटी 2022 में भाग लेने व अपनी रुचि के पाठ्यक्रम के लिए पीईटी बुलेटिन 2022 में अहर्ता में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इसमें भाग ले सकते हैं। वे विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.bhuonline.in पर पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तय की गई है। वहीं पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी 26 अक्टूबर तक प्रिफरेंस इंट्री कर सकते हैं। प्रवेश की प्रक्रिया अभ्यर्थियों के पंजीकरण के आधार पर ही आगे बढ़ेगी। विवि प्रशासन ने कहा है कि अभ्यर्थी ज़रूरी सूचनाओं के लिए अपने ईमेल व विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल को नियमित देखते रहें। बीएचयू में फीस वृद्धि के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन आंदोलन के तहत चौथे दिन मंगलवार को भैंस के आगे बीन बजाकर प्रतीकात्मक विरोध जताया। विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र समस्याओं पर मौन विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गया है।
बीएचयू में विधायक का स्टीकर लगाकर मारपीट करने पहुंचे किशोर को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा, पांच फरार,,,
वाराणसी में बीएचयू स्थित केंद्रीय विद्यालय के गेट पर उस समय अफरा- तफरी की स्थिति हो गई जब कुछ छात्र मारपीट करने के लिए हाथ में लाठी और डंडों के साथ सुरक्षा कर्मियों को नजर आए। किसी वारदात की आशंका मेंसुरक्षाकर्मियों ने उन सभी से पूछताछ करने के साथ यहां होने के बाबत जानकारी हासिल करनी चाही तो मौके पर पांच अन्य फरार हो गए तो एक छात्र को सुरक्षाकर्मी पकड़ने में कामयाब हो गए। दरअसल दोपहर में केंद्रीय विद्यालय के गेट पर लाठी और डंडों के साथ कुछ छात्र एक विधायक की स्टीकर लगी कार के पास खड़े थे। इस बाबत प्राक्टर कार्यालय को सुरक्षाकर्मियों ने सूचना देकर उनको पकड़ने की कार्रवाई शुरू की तो आरोपित पांच छात्र मौके से फरार हो गए। जबकि एक छात्र पकड़ा गया तो उससे परिजनों का नंबर लेकर बात की गई और मां को शिकायत करने के बाद माफीनामा लेकर छात्र को छोड़ दिया गया।
Weather Report 19 October 2022 : वाराणसी में न्यूनतम पारा 18.4 डिग्री पर, ठंड का दौर शुरू,,,
वाराणसी सहित समूचे पूर्वांचल में इन दिनों तापमान में कमी का दौर चल रहा है। लगातार ठंडक का बढ़ता स्तर अब मौसमी बदलाव का संकेत देने लगा है। अब मौसम गुलाबी ठंड से ठंडक की ओर होने लगा है। ऐसे में कोहरा भी जल्द ही पूरी तरह से दस्तक दे सकता है। इसी के साथ ही पूर्वांचल में ठंडक का दौर शुरू होने लगेगा। मौसम विभाग की ओर से भी इस सप्ताह से तापमान में कमी का संकेत है। ऐसे में नवंबर माह की शुरुआत के साथ ही ठंडक का व्यापक असर शुरू होने की उम्मीद है। बुधवार की सुबह वातावरण में ठंडक का असर घुला रहा। अंचलों में कुहासा कोहरे का रूप लिए नजर आया तो सुबह तक ओस की बूंदों ने जमीन पर कब्जा जमा लिया। दिन चढ़ा तो सूरज का ताप भी कम नजर आया। सुबह सात बजे धूप तो खिली लेकिन वातावरण में गुनगुना अहसास ही दे सकी। वहीं पारे में कमी की वजह से सुबह हवाएं भी ठंडक का अहसास लिए हुए ही चलीं।