Headlines
Loading...
नेशनल गेम्स : मजदूर की बेटी मुनीता ने बढ़ाया काशी का मान, 20 किलो मीटर वॉक रेस में जीता स्वर्ण पदक

नेशनल गेम्स : मजदूर की बेटी मुनीता ने बढ़ाया काशी का मान, 20 किलो मीटर वॉक रेस में जीता स्वर्ण पदक


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क
गुजरात में 36वें नेशनल गेम्स के एथलेटिक्स के वॉक रेस में काशी की बेटी मुनाती प्रजापति ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। 

नेशनल गेम्स में पहली बार 20 किलो मीटर वॉक रेस में हिस्सा लेने वाली मुनाती ने बताया कि वह अप्रैल से तैयारी कर रही थीं।

रोहनिया शाहबाजपुर बढै़नी खुर्द की रहने वाली मुनीता के पिता बिरजू मजदूरी करते हैं। बिरजू दिव्यांग हैं। बावजूद मजदूरी कर तीन बेटियों सहित एक बेटे का भरण पोषण करते हैं। 

दो साल पहले मुनीता ने 10 किलो मीटर वॉक रेस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा नेशनल ओपन वॉक रेस चैंपियनशिप 2020 रांची में स्वर्ण पदक जीता था। 

नवंबर 2019 में जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप विजयवाड़ा में स्वर्ण पदक जीता। 

सितंबर 2019 में फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। 

साल 2019 में पहली बार हांगकांग में एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप हिस्सा लिया। 

खेलो इंडिया स्कूल गेम्स 2018 नई दिल्ली में दूसरे स्थान पर रही।