एजेंसी डेस्क : सूर्यग्रहण के कारण भले ही इस बार गोवर्धन पूजा का आयोजन बुधवार को होगा लेकिन शोभायात्रा मंगलवार को ही निकाली गई।वाराणसी में काफी धूमधाम से गोवर्धन पूजा की शोभायात्रा निकाली गई।
इस शोभायात्रा में कई तरह की झांकियां देखने को मिलीं। वहीं विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों और यदुवंशी समाज को लोगों ने इस यात्रा के दौरान कई तरह के करतब भी दिखाए।
शोभायात्रा में आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव समेत कई नेता शामिल हुए। इस दौरान लोगों का उत्साह देखते बन रहा था।
केसरिया साफा बांधे यादव बंधुओं ने इस दौरान परंपरागत मनरी कला (लट्ठबाजी) का प्रदर्शन किया। यात्रा मार्ग पर दोनों ओर झांकियों के दर्शन के लिए लोगों का रेला उमड़ रहा। छतों पर भी जगह कम पड़ गई। शोभायात्रा के आगे आगे शानदार आतिशबाजी का भी प्रदर्शन होता रहा।
गोवर्धन पूजा समिति की ओर से मंगलवार को हथुआ मार्केट से निकाली गई इस शोभायात्रा में यदुवंशियों का हुजूम उमड़ पड़ा। ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते-नाचते आगे बढ़े। एक से एक मनोरम झांकियां आकर्षण का केंद्र बना।
पारंपरिक वेशभूषा में तैयार होकर लोग सड़कों पर लाठी के कर्तब का अनोखा खेल भी खेलते देखे गए। इस बीच काशीवासियों ने जगह-जगह शोभायात्रा का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया।
श्रीकृष्ण-बलराम गोवर्धन पूजनोत्सव शोभायात्रा का उद्घाटन आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ ने किया। इस दौरान पूर्व गृह राज्यमंत्री हंसराज अहिर, गिरीशचंद्र यादव , डीपी यादव समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।
शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण-बलराम के अलावा पांच पांडव से जुड़ी अनेक झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं। छत्तीसगढ़ यादव समाज द्वारा इस अवसर पर अहिरऊ रऊतारी नृत्य किया गया। इस नृत्य का प्रदर्शन गणतंत्र दिवस की परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी में किया जाता है।