Headlines
Loading...
छठ पूजा 2022 : लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान घाटों पर बनेंगे मेडिकल कैंप, एंबुलेंस भी रहेगी तैनात

छठ पूजा 2022 : लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान घाटों पर बनेंगे मेडिकल कैंप, एंबुलेंस भी रहेगी तैनात



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क,,,  बिहार : पटना। दीपावली के बाद प्रदेश छठ पूजा के रंग में रंगने लगा है। राज्य के अमूमन सभी हिस्सों में नदियों और तालाबों किनारे छठ करने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुटते हैं।

इसके बाद कार्तिक पूर्णिमा पर भी लोग नदियों में डुबकी लगाने के लिए घाटों पर पहुंचते हैं। घाटों, तालाबों पर भीड़ की वजह से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। 

ऐसी किसी भी दुर्घटना या आपात स्थिति के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी समस्या से निपटने के लिए जिलों को विस्तृत गाइड लाइन जारी की है।

घाटों पर मेडिकल कैंप की होगी व्यवस्था,,,

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की ओर से सभी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ मेडिकल कालेज अस्पतालों को भेजी गाइड लाइन में कहा गया है कि जिन घाटों या नदियों, तालाबों के किनारे श्रद्धालु एकत्र होते हैं वहां विशेष रूप से मेडिकल कैंप बनाए जाएं। 

कैंप में तीन पाली में तीन-तीन डाक्टर, छह नर्सों के साथ एक-एक एंबुलेंस और आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। 

डाक्टरों की 24 घंटे अस्पतालों में उपस्थिति अनिवार्य,,,

इसके अतिरिक्त अस्पतालों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि अस्पतालों में डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की एक-एक रिजर्व फोर्स को तैयार रखा जाए। ताकि आपात स्थिति उत्पन्न हो तो तत्काल मौके पर रिजर्व स्वास्थ्य टीम को तैनात किया जा सके। 

दूसरी ओर विभाग ने नए सिरे से सभी मेडिकल कालेज अस्पतालों को अपने संस्थान में कम से कम 20 बेड रिजर्व रखने के आदेश भी दिए हैं। इसके अलावा डाक्टरों की 24 घंटे अस्पतालों में उपस्थिति को भी अनिवार्य किया गया है। बता दें कि इसके पूर्व भी इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने जिलों को निर्देश जारी किए थे।

28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है छठ महापर्व,,,

28 अक्टूबर से नहाय खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो रही है। 29 अक्टूबर को खरना है। छठ व्रती 30 अक्टूबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे जबकि 31 अक्टूबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।