Headlines
Loading...
छठ पूजा 2022: छठ के चलते बनारस में दो दिन वाहनों के रूट बदलेंगे, जरूर पढ़ें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, पढ़े डिटेल,,,

छठ पूजा 2022: छठ के चलते बनारस में दो दिन वाहनों के रूट बदलेंगे, जरूर पढ़ें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, पढ़े डिटेल,,,



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : छठपर्व के दौरान श्रद्धालुओं को जाम से बचाने के लिए वाराणसी शहर में छोटे और बड़े वाहन दो दिन तक (रविवार और सोमवार) डायवर्ट रहेंगे। वहीं, रात में भारी वाहनों की आवाजाही के लिए महज चार घंटे की छूट रहेगी।कार्यक्रम समाप्ति के बाद ही अन्य वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। 

तय पार्किंग में ही वाहन खड़ा होंगे।,,, 

गोदौलिया से मैदागिन और दशाश्वमेध के बीच किसी भी प्रकार के वाहन आवाजाही नहीं कर सकेंगे। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी के अनुसार 30 अक्तूबर की दोपहर 12 बजे से पूजा समाप्ति तक और 31 अक्तूबर की भोर तीन बजे से पूजा समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्जन प्रभावी रहेगा। भारी वाहनों के नो इंट्री में छूट का समय रात 11 बजे से भोर दो बजे तक मान्य है। 

गौदोलिया की तरफ वाहनों के जाने पर रोक,,,

एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी के अनुसार सोनारपुरा चौराहा से चार और तीन पहिया वाहनों को गोदौलिया नहीं जाने दिया जाएगा। बेनिया तिराहे से चार व तीन पहिया वाहनों को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। चार पहिया वाहनों को बेनिया टाउन हॉल पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। तीन पहिया वाहन पियरी की तरफ डायवर्ट होंगे।

Published from Blogger Prime Android App

रामापुरा चौराहे से गौदोलिया कोई भी चार पहिया वाहन नहीं जाएगा। इन वाहनों को लक्सा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। गौदोलिया चौराहा से कोई भी वाहन मैदागिन और दशाश्वमेव घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन रामापुरा की तरफ डायवर्ट होंगे। दो पहिया वाहनों को गोदौलिया स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में ही खड़ा कराया जाएगा। 

भदऊ चुंगी से भैंसासुर घाट की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेगा,

भेलूपुर तिराहा से विपिन बिहारी इंटर कॉलेज तक ही तीन पहिया वाहन आ सकेंगे और इनकी पार्किंग कॉलेज में ही होगी। मैदागिन स्थित टाउन हॉल पार्किंग में चार पहिया वाहनों को खड़ा कराया जाएगा। तीन पहिया वाहन नगर निगम पार्किंग तक ही आ सकेंगे। भदऊ चुंगी से भैंसासुर घाट की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेगा। इन वाहनों को रेलवे कॉलोनी के मैदान व बसंता डिग्री कॉलेज के मार्ग पर खड़ा कराया जाएगा। 

लंका-अस्सी मार्ग जगह-जगह डायवर्टएडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने बताया कि लंका-अस्सी मार्ग स्थित बैंक आफ बड़ौदा से किसी भी वाहनों को अस्सी नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रवीन्द्रपुरी की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा। ब्राडवे होटल तिराहा से किसी भी वाहन को हरिश्चंद्र घाट-अस्सी मार्ग की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।इन वाहनों को विजया तिराह की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जो जलसंस्थान या खोजवा होकर कमच्छा से रथयात्रा जाएंगे। भेलूपुर चौराहा से चार व तीन पहिया वाहन सोनारपुरा की तरफ नहीं जा सकेंगे। गुरूबाग से पीडीआर मॉल तक ही वाहन आ सकेंगे और पीडीआर मॉल की पार्किंग व मजदा पार्किंग में सिर्फ चार पहिया वाहन खड़े होंगे। 

पांडेयपुर चौराहा की तरफ नहीं आएंगे वाहन,,,

वरुणा जोन के काली माता मंदिर तिराहे से किसी भी बड़े वाहनों को पांडेयपुर चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। इन वाहनों को पांडेयपुर फ्लाई ओवर के ऊपर से निकाला जाएगा। लालपुर से पांडेयपुर की तरफ वाहन नहीं आएंगे। इन वाहनों को काली माता मंदिर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। भोजूबीर तिराहे से किसी भी प्रकार के बड़े वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को दैत्रावीर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। यह वाहन कचहरी, अंबेडकर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 

पुलिस लाइन चौराहे से बड़े वाहन अर्दली बाजार नहीं जाएंगे। मंडुवाडीह चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को ककरमत्ता बीएलडब्लू की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को महमूरगंज, चांदपुर मुढै़ला की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जो महमूरगंज, रथयात्रा, चांदपुर होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे। चितईपुर से सभी वाहनों को करौंदी डायवर्ट किया जाएगा। सुंदरपुर से आने वाले सभी वाहनों को भिखारीपुर तिराहा से बीएलडब्लू की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को चितईपुर से होते हुए निकाला जाएगा।