छठ पूजा 2022
छठ पूजा 2022: पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी छठ की बधाई, यूपी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, आज दिया जाएगा अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य
एजेंसी डेस्क : काशी में छठ की तैयारियां जोरों पर, आस्था के महापर्व का आज तीसरा दिन, सुबह से ही घाटों पर साफ सफाई का दौर शुरू, छठ व्रती महिलाओं व उनके परिजनों के लिए घाटों पर पानी पीने की भी की गई व्यवस्था,
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने घाटों का लिया जायजा,,,
छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है. महापर्व के तीसरे दिन को संध्या अर्घ्य के नाम से जाना जाता है जिसकी तैयारियां सभी व्रतीयों ने कर ली है. आज छट के महापर्व के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. वही आज सूर्यास्त की शुरुआत 5.34 बजे पर होगी. इस समय व्रती महिलाएं सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ महापर्व में घर पर निर्मित प्रसाद का बड़ा महत्व है. पूजा के लिए लोग ठेकुआ, चावल के लड्डू बनाया जाता है.
वही छठ पूजा में बांस की बनी एक टोकरी ली जाती है जिसमें पूजा से संबंधित सामग्री रखी जाती है इसी के साथ प्रसाद भी रखा जाता है. टोकरी में पूजा के प्रसाद, फल, फूल सजाए जाते हैं. एक सूप में नारियल, पांच प्रकार के फल रखे जाते हैं.
मान्यता के अनुसार अर्घ्य देते समय सूर्य देव को दूध,जल चढ़ाया जाता है. उसके बाद लोग सारा सामान लेकर घर आ जाते है. घाट से लौटने के बाद रात्रि में छठ माता के गीत गाते हैं.
प्रशासन ने कर ली पूरी तैयारी,,,
छठ महापर्व पर आज सूर्य को अर्घ्य देने महिलाएं तमाम नदी के घाटों के किनारे जाएंगी जिसको लेकर प्रशासन तैयारी कर ली है. वही उजाले से लेकर सुरक्षा तक के पुखता इंतजाम किए जा चुके है.
यूपी, डीजीपी ने इसको लेकर आदेश भी जारी किया है. डीजीपी ने कहा कि सादे कपड़ों में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती रहे, एंटीरोमियो स्क्वायड, पिंक पेट्रोलिंग टीम सक्रिय रहे. उन्होने कहा कि रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ, और रोडवेज अधिकारी के साथ पुलिस बल लोगो के आवागमन की व्यव्स्था समुचित करे और पर्व पर चिन्हित हॉट स्पॉट पर 112 की गाड़ियों का स्ट्रैटजिक प्लेसमेंट किया जाए.
पीएम ने दी बधाई,,,
छठ महापर्व को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट कर छठ महापर्व की बधाई दी है. पीएम ने लिखा कि 'सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है.'
सीएम योगी ने भी दी बधाई,,,
छठ महा पर्व को लेकर सीएम आदित्यनाथ योगी ने भी प्रदेश व देश वासियों को बधाई दी है. सीएम योगी ने भोजपुरी में छठ महापर्व को लेकर बधाई दी है. सीएम ने सभी के उत्तम स्वास्थय के साथ सभी के विकास की कामना की.
काशी में भव्य तैयारी,,,
काशी में छठ की तैयारियां जोरों पर, आस्था के महापर्व का आज तीसरा दिन, सुबह से ही घाटों पर साफ सफाई का दौर शुरू, छठ व्रती महिलाओं व उनके परिजनों के लिए घाटों पर पानी पीने की भी की गई व्यवस्था, नगर आयुक्त प्रणय सिंह घाटों का लिया जायजा.