Headlines
Loading...
अन्नकूट 2022: काशी में पहली बार द्वादश ज्योतिर्लिंग स्वरूप का सजेगा अन्नकूट, घर-घर से जुड़ेगा भव्य अनुष्ठान

अन्नकूट 2022: काशी में पहली बार द्वादश ज्योतिर्लिंग स्वरूप का सजेगा अन्नकूट, घर-घर से जुड़ेगा भव्य अनुष्ठान




Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : वाराणसी के धर्मसंघ स्थित मणि मंदिर में इस बार अन्नकूट का महोत्सव बेहद अनोखा होगा।

अन्नकूट महोत्सव में पहली बार घर की रसोई में बने भोग से द्वादश ज्योतिर्लिंग स्वरूप का अन्नकूट भोग सजाया जाएगा। 

Published from Blogger Prime Android App

श्रद्धालुओं के घर की रसोई से तैयार व्यंजनों से ही माता का अन्नकूट श्रृंगार किया जाएगा। 

धर्मसम्राट करपात्री जी की कर्मस्थली में निर्मित मणिमंदिर में विराजमान स्वर्णमयी मां त्रिपुरसुंदरी राजराजेश्वरी अपने भक्तों को वैभव व ज्ञान का आशीर्वाद प्रदान करेंगी।

Published from Blogger Prime Android App

काशी में पहली बार घर की रसोई में बने भोग से श्रद्धालुओं को द्वादश ज्योतिर्लिंगों के स्वरूप का अन्नकूट भोग लगाने का अवसर मिलेगा। दुर्गाकुंड धर्मसंघ शिक्षा मंडल में स्थित मणिमंदिर में इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। महोत्सव में 56 प्रकार के मिष्ठान्न, मेवों, फलों व व्यंजनों के साथ 51 मन के लड्डूओं से बना शिवालय विशेष आर्कषण का केंद्र रहेगा।

Published from Blogger Prime Android App

धर्मसंघ के महामंत्री जगजीतन पांडेय ने बताया अन्नकूट महापर्व लोकहित का पर्व है। वर्तमान समय में अन्नकूट का पर्व सिर्फ मंदिरों के धार्मिक आयोजन तक ही सीमित रह गया है। ऐसे में अन्नकूट के विषय में नई पीढ़ी को अवगत कराने के उद्देश्य से धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी द्वारा स्थापित धर्मसंघ शिक्षा मंडल के मणिमंदिर में स्थापित ज्योतिर्लिंगों के स्वरूप का अन्नकूट काशीवासीयों के घर की रसोई में बने भोग से सजाया जाएगा।

Published from Blogger Prime Android App

महामंत्री ने बताया अन्नकूट में भोग लगाने के लिए श्रद्धालु अपने घर की रसोई में बने सूखे व्यंजनों का भोग बनाकर थाली में सजाकर 26 अक्तूबर को अन्नकूट पर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक मणिमंदिर में जमा कर सकेंगे। घर की रसोई का भोग मंदिर के अन्नकूट प्रसाद के साथ 27 अक्तूबर को श्रद्धालुओं को वापस कर दिया जाएगा। भोग की थाली मंदिर में जमा करते समय ही टोकन दिया जाएगा।

Published from Blogger Prime Android App

मां राजराजेश्वरी की स्वर्णमयी प्रतिमा के भी दर्शन श्रद्धालुओं को मिलेंगे। रामदरबार में स्थित मां राजराजेश्वरी की स्वर्णमयी प्रतिमा विराजमान है। अन्नकूट पर माता के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन आम भक्तों के लिए सुलभ होंगे।


आम दिनों में भी भक्त माता के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। मां राजराजेश्वरी धन, वैभव, योग और मोक्ष की देवी कही जाती हैं।