Headlines
महिला एशिया कप 2022: पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद थाईलैंड के जश्न का वीडियो हो रहा है वायरल

महिला एशिया कप 2022: पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद थाईलैंड के जश्न का वीडियो हो रहा है वायरल




एजेंसी डेस्क

थाईलैंड ने जारी महिला टी-20 एशिया कप 2022 के दसवें मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से मात दी।

महिला एशिया कप 2022 के दसवें मैच में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद थाईलैंड के क्रिकेटर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए, मैदान में खुशी से झूम उठे और अब उनके जीत के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम ने 6 अक्टूबर को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए जारी महिला टी-20 एशिया कप 2022 के दसवें मैच में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को चार विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।


पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम खुशी से झूम उठी


इस जीत के साथ थाईलैंड ने न केवल दर्शकों का दिल जीता बल्कि अपने क्रिकेट इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और साथ ही महिला एशिया कप 2022 के शीर्ष चार में जाने की उम्मीदें भी बरकरार रखी। आपको बता दें, थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम ने अब तक तीन मैचों में दो गंवाए और अब अगले चरण में जाने के लिए उन्हें अगले तीन मैचों में (यूएई, मलेशिया और भारत) में जीत दर्ज करनी होगी।


अगर इस मैच की बात करे, तो पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सिदरा अमीन (56) के अर्धशतक के बदौलत 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए, वहीं सोर्ननारिन टिप्पोच ने थाईलैंड के लिए सर्वाधिक दो विकेट चटकाएं जबकि थिपाचा पुथावोंग को एक सफलता मिली।


जीत के लिए 117 रनों का पीछा करते हुए थाईलैंड महिला टीम ने अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल कर चार विकेट से मैच जीत लिया। नत्थाकन चैंथम (61) ने थाईलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाए, जबकि निदा डार और तुबा हसन ने पाकिस्तान के लिए दो-दो विकेट लिए, जबकि नशरा संधू और कायनात इम्तियाज ने एक-एक विकेट चटकाया।


जैसे ही नट्टया बूचथम ने जीत के लिए एक रन पूरा किया, थाईलैंड के ड्रेसिंग रूम में जश्न की लहर दौड़ गई और पूरी की पूरी टीम मैदान की ओर दौड़ पड़ी,

 जिसका वीडियो खुद एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने ट्विटर पर साझा किया है।