SPORTS NEWS
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीसरा T20 : इंदौर में रुसो ने की चौके- छक्कों की बारिश, जड़ा पहला टी20 शतक

एजेंसी डेस्क
साउथ अफ्रीकी स्टार राइली रुसो का इंदौर में तूफान आया. उन्होंने तीसरे टी20 मैच में चौके छक्कों की बारिश कर दी.
विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के इस स्टार बल्लेबाज ने 48 गेंदों में शतक जमा दिया है, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल है. ये रुसो का पहला टी20 शतक हैं. उनके अलावा क्विंटन डिकॉक ने भी बल्ले से एक बार फिर आग उगली.
तीसरे टी20 मैच में भारत के खिलाफ दोनों के बल्ले से ताबड़तोड़ रन निकले, जिसके दम पर मेहमान टीम ने 3 विकेट पर 227 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. रुसो 100 रन पर नाबाद रहे.
पिछले मैच में 69 रन पर नाबाद रहने वाले डिकॉक ने तीसरे मैच में 68 रन जड़े. उन्होंने अपना अर्धशतक 33 रनों में पूरा किया. उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. जबकि रुसो ने उनसे भी तेज अर्धशतक जड़ा. उन्होंने महज 27 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए.
