Headlines
Loading...
जून का नहीं बांटा नमक, चना व तेल, 28 डीएसओ को नोटिस, दो दिन में जवाब देने के निर्देश

जून का नहीं बांटा नमक, चना व तेल, 28 डीएसओ को नोटिस, दो दिन में जवाब देने के निर्देश




एजेंसी ब्यूरो 

यू पी ,जून में मांग के सापेक्ष नेफेड से जारी राशन छूटे लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने के बाद भी नियत समय में बांटा नहीं गया। इन सभी को निशुल्क नमक, चना और रिफाइंड का वितरण होना था।इससे नाराज खाद्य आयुक्त ने अमेठी व गोंडा समेत 28 जिलों के जिला पूर्ति अधिकारियों (डीएसओ) से स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर इन सभी को परिनिंदा प्रविष्टि दी जाएगी। 

दरअसल, तीन से चार अक्तूबर के मध्य जून के छूटे हुए लाभार्थियों को नमक, चना और रिफाइंड का वितरण होना था। इन लाभार्थियों को चिह्नित करते हुए सभी जिलों को सूची भी उपलब्ध कराई गई थी। कहा गया था कि पूर्ण पारदर्शी तरीके से दो दिनों के भीतर लाभार्थियों को यह सामग्री बांट दी जाए।

इसके लिए तीन अक्तूबर की शाम को समीक्षा की गई तो पाया कि 28 जिलों में वितरण की स्थिति बेहद खराब है। इस पर खाद्य आयुक्त मार्कंडेय शाही ने नाराजगी जताते हुए इन जिलों के डीएसओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें उन्होंने दो दिन में जवाब देने के निर्देश दिए हैं। 

उधर, अधिकारियों का कहना है कि चार अक्तूबर तक 75 प्रतिशत लाभार्थियों में वितरण कर दिया गया था। बचे अन्य लाभार्थियों को पांच अक्तूबर तक बांट दिया जाएगा। 

अमेठी-गोंडा समेत इन जिलों के डीएसओ को मिला नोटिस

जालौन, बलरामपुर, बुलंदशहर, कासगंज, शामली, रामपुर, मऊ, हरदोई, संभल, गाजीपुर, हापुड़, महोबा, झांसी, प्रतापगढ़, कानपुर नगर, बांदा, अमेठी, उन्नाव, सहारनपुर, हमीरपुर, ललितपुर, बरेली, गाजियाबाद, चित्रकूट, अलीगढ़, हाथरस, कन्नौज और गोंडा।