
इंडिया वूमेन वर्सेस थाईलैंड वूमेन क्रिकेट मैच: : के एशिया कप में भारत का खेल उसकी काबिलियत की कहानी साफ बयां कर रहा है.
भारत के आगे थाईलैंड की टीम सिर्फ 37 रन पर ऑलआउट हो गई.
ये थाईलैंड की वही टीम है जिसने कुछ रोज पहले पाकिस्तान को रौंद डाला था.उसने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को आखिरी ओवर तक फाइट करके हराया था.
लेकिन, जब भारत से सामना हुआ तो हर मामले में बेबस दिखी. उसका कोई जोर नहीं चला.
नतीजा ये हुआ कि उसके बनाए 37 रन भारत के खिलाफ महिलाओं के T20 में दूसरा सबसे लोएस्ट टोटल रहा.
इस मैच के मुकाबले में थाईलैंड ने पहले बल्लेबाजी की पर भारत की धारदार गेंदबाजी के आगे उसके लिए 20 ओवर खेलना भी मुश्किल हो गया.
सिर्फ 15.1 ओवर में ही पूरी थाईलैंड की टीम 37रनों पर ऑलआउट होकर लौट गई.
थाईलैंड की बल्लेबाजी का हाल भारत के खिलाफ बहुत बुरा रहा.
9 बल्लेबाज दहाई के अंक से रहे दूर
भारत की हवा टाइट करने वाली गेंदबाजी के आगे थाईलैंड के 4 बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके.
जबकि पूरे बैटिंग लाइन अप में सिर्फ एक ही ऐसी रही जिसने दहाई के आंकड़े को छुआ.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का स्कोर 12 रन का रहा. वहीं दूसरा सर्वाच्च स्कोर जिस बल्लेबाज ने बनाया, वो स्कोर 6 रन का रहा.
गेंदबाजी में भारत का अनुशासन, थाईलैंड को दे गया टेंशन
थाईलैंड का बुरा हाल हुआ तो इसमें उसके बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के अलावा भारत की अनुशासनात्मक गेंदबाजी का भी बड़ा रोल रहा. गेंदबाजी में भारत का अनुशासन इसी बात से जाहिर होता है कि उसने एक्सट्रा के तौर पर सिर्फ एक गेंद फेंकी.