Headlines
Loading...
बड़ी खबर : यूपी आगरा : लधानी ग्रुप के 40 ठिकानों पर आयकर के छापे, नकदी व हलावा कारोबार का भी पता चला, जारी है सर्च

बड़ी खबर : यूपी आगरा : लधानी ग्रुप के 40 ठिकानों पर आयकर के छापे, नकदी व हलावा कारोबार का भी पता चला, जारी है सर्च




एजेंसी डेस्क

आगरा ,,कोका कोला के डिस्ट्रीब्यूटर, फ्रेंचाइजी, बॉटलिंग प्लांट कारोबारी गुलाब चंद लधानी के चार राज्यों में 40 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह आयकर विभाग ने छापे मारे।दिल्ली आयकर कार्यालय ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में लधानी ग्रुप के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। कार्रवाई में 100 से ज्यादा आयकर अधिकारियों का सहयोग लिया गया। आगरा में लाजपत कुंज स्थित गुलाब चंद लधानी के घर पर सुबह से ही आयकर की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी, जो देर रात तक जारी रही। आयकर अधिकारियों के मुताबिक दो से तीन दिन तक इन ठिकानों पर सर्च चल सकती है।


वृंदावन बॉटलिंग प्लांट, अमृत बॉटलर्स समेत कोका कोला के बॉटलिंग प्लांट संचालित करने वाले लधानी ग्रुप के आगरा में सात ठिकानों समेत चार राज्यों में 40 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे। सुबह 9 बजे पूरे देश में एक साथ इन ठिकानों पर दिल्ली आयकर विभाग ने स्थानीय सहयोग के साथ कार्रवाई शुरू की। आगरा में लाजपत कुंज स्थित घर, संजय प्लेस स्थित ऑफिस, फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज कन्वेंशन, कोसी, हाथरस, अयोध्या, बरेली, नोएडा, उन्नाव केनबावगंज स्थित वृंदावन बॉटलिंग प्लांट समेत जगहों पर छापेमारी की गई। कंपनी के आगरा कार्यालय से मिले कागजातों के आधार पर दोपहर बाद अन्य शहरों में लिंक सर्वे किए गए, जहां कंपनी के प्रतिष्ठान थे।


1982 में शुरू किया था सॉफ्ट ड्रिंक कारोबार

लधानी ग्रुप पहले सिविल इंजीनियरिंग कारोबार में था। सरयू पर राम की पैड़ी के निर्माण करने वाली कंपनी ने बाद में सॉफ्ट ड्रिंक बनाना शुरू कर दिया और उसके बाद कोका कोला के साथ बाटलिंग प्लांट और ड्रिंकिंग वाटर का कारोबार किया। कंपनी का लखनऊ में रिवरसाइड मॉल, मल्टीप्लेक्स और आयनक्स आदि शामिल हैं।


भारी पैमाने पर की गई जमीन की खरीद

लधानी ग्रुप पर छापे केदौरान विभाग को जमीन की भारी खरीद-फरोख्त के कागजात मिले हैं। कंपनी ने हाल में ही कई शहरों में जमीन की खरीद की है। अयोध्या, नोएडा और आगरा के अलावा देश के कई शहरों में रियल एस्टेट में भारी निवेश की जानकारी विभाग को मिली है। छापे के दौरान सभी प्रतिष्ठानों में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया, वहीं देर रात तक प्रतिष्ठानों में सर्च के कारण सभी कर्मचारी अंदर ही रहे। आयकर अधिकारियों के मुताबिक कंपनी की अघोषित आय करोड़ों में पहुंच सकती है। विभाग के लिए यह बड़ी कार्रवाई साबित हो सकती है

लैपटॉप, कंप्यूटर को किया जब्त

कार्रवाई में आयकर अधिकारियों की टीमों ने संजय प्लेस ऑफिस से कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल जब्त कर लिए, जबकि कई कागजात ऐसे मिले हैं, जिनसे बड़े पैमाने पर बिक्री की जानकारी मिली है। आयकर कार्रवाई के साथ सेंट्रल जीएसटी की टीम भी इस कार्रवाई में सहयोग कर रही है। अयोध्या के अमृत बॉटलर्स, रामनगर, बरेली, नोएडा, गुरुग्राम, लखनऊ और आगरा स्थित घर पर कई गाड़ियां भरकर दस्तावेज मिले हैं।

सुबह अचानक बुलाए आयकर अधिकारी

दिल्ली आयकर कार्यालय की टीम रात में आ गई, पर आगरा आयकर विभाग के अधिकारियों को सुबह 7 बजे बुलाया गया और उन्हें तब तक ग्रुप पर छापे की भनक भी नहीं लगने दी गई। जब टीमें प्रतिष्ठानों पर पहुंची, तब लधानी ग्रुप पर छापे की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को हुई। आठ साल पहले वर्ष 2013 में भी लधानी ग्रुप पर छापा पड़ा था।