UP news
वाराणसी : संजय मिश्रा की फिल्म 'अंग्रेजी में कहते हैं से, फिल्मोत्सव का आगाज, 4 दिन चलेगा महोत्सव।

एजेंसी डेस्क : वाराणसी। पहले मणिकर्णिका अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ समानांतर सिनेमा के सुपर स्टार संजय मिश्रा की फिल्म से हुआ।
संजय मिश्रा की फिल्म 'अंग्रेजी में कहते हैं से शुरू हुआ महोत्सव चार दिनों तक चलेगा।
फिल्म के माध्यम से बोली और भाषा के फेर में चकरघिन्नी बने एक किरदार की कहानी को जबरदस्त तरीके से प्रदर्शित किया गया है। इसके बाद बांग्ला फीचर फिल्म सिलमोहर का प्रदर्शन किया गया।
इससे पहले महोत्सव का उद्घाटन भी संजय मिश्रा ने गणमान्य लोगों की मौजूदगी में किया।
नागरी नाटक मंडली और मणिकर्णिका अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट की ओर से हो रहे आयोजन को नगर प्रमुख मृदुला जायसवाल ने संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि काशी में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का होना अपने आप में बहुत विशेष है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस फिल्म महोत्सव से बनारस के फिल्म मेकर्स को एक नई राह मिलेगी।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि काशी में फिल्मोत्सव का आयोजन होना, इसमें विदेशी फिल्मों का प्रदर्शन अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। बनारस के लोगों को भी देखने का अवसर मिलेगा कि दुनिया भर में कैसी कैसी फिल्में बनाई जा रही हैं।
मणिकर्णिका के संयोजक फिल्म निर्देशक सुमित मिश्रा ने कहा कि बनारस में फिल्म फेस्टिवल कराने का मेरा सिर्फ यही उद्देश्य है कि यहां के लोग वे फिल्में भी देख सकें जो बनती तो हैं लेकिन सिनेमा घरों में देखने को नहीं मिलतीं।
दूसरी वजह यह है कि मैं चाहता हूं कि यहां के शौकिया फिल्म निर्माताओं को भी फिल्म बनाने का सलीका सीखने को मिले।
आरंभ में अतिथियों का स्वागत नागरी नाटक मंडली ट्रस्ट के सचिव डा. अजीत सहगल ने किया,
संचालन डा.आशुतोष त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडली न्यास के अध्यक्ष डा.संजय मेहता ने किया।
इस मौके पर डा.रतिशंकर त्रिपाठी, अंतरराष्ट्रीय अथलीट नीलू मिश्रा, कवयित्री मंजरी पांडेय, रंगकर्मी सुमन पाठक,शास्त्रीय गायक देवाशीष डे, डा. रागिनी सरना, कला निर्देशक राजीव रंजन, महेश सेठ, उत्कर्ष सहस्रबुद्धे आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर 'बनारस फिल्म का प्रमोशन करने उसके नायक और नायिका भी मंडली के सभागार में पहुंचे।
फिल्म के नायक जाहिद खान ने कहा कि पहले हमारी फिल्म में मात्र पांच मिनट का शूट बनारस में किया जाना था। उसके बाद की सारी शूटिंग बैंगलोर में सेट लगा कर होनी थी लेकिन अब अधिकांश सूट वाराणसी में ही होगा। नायिका सोनल भी दर्शकों से रूबरू हुई।