Headlines
Loading...
वाराणसी के साइबर सेल ने बिगाड़ा ठगों का खेल, ठगी के शिकार लोगों के 52 लाख रुपये कराए वापस

वाराणसी के साइबर सेल ने बिगाड़ा ठगों का खेल, ठगी के शिकार लोगों के 52 लाख रुपये कराए वापस


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क

वाराणसी। साइबर ठगी के अन्य मामलों में साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए इस वर्ष अब तक लोगों के 52 लाख 25 हजार 719 रुपये वापस कराए। 

जिनके रुपये वापस हुए उनमें से अनिल बजाज, सूर्यप्रताप सिंह, अरुण कुमार उपाध्याय, प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह आदि ने शनिवार को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के कार्यालय पहुंचकर उनको धन्यवाद दिया।वहीं पुलिस कमिश्नर ने सराहनीय कार्य के लिए साइबर सेल टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

चौक के आशीष कुमार ने गूगल से एसबीआइ कस्टमर केयर नम्बर खोजा। जो नंबर उन्हें मिला वह निकाला गया जो कि फ्राड था। साइबर ठगों ने उसे झांसे में लेकर स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड कराया और बैंक खाते से आठ लाख 63 हजार रुपये निकाल लिए। 

आशीष ने दो मार्च को इसकी शिकायत साइबर सेल में की। विभिन्न वालेट व बैंक से बातचीत करते हुए साइबर सेल ने सिर्फ तीन घंटे सारे रुपये वापस करा दिए।

भेलूपुर निवासी वकील अनिल बजाज के मोबाइल पर रात में मैसेज आया। इसमें बिल अपडेट न होने के कारण बिजली काटने की बात लिखी थी। बिल अपडेट करने के लिए एक लिंक को क्लिक करने को कहा गया। 

अनिल के ऐसा करने के थोड़ी देर बाद ही उनके बैंक खाते से दो लाख 45 हजार निकल गए। इसकी जानकारी उन्होंने साइबर सेल को दी। साइबर सेल ने लगातार प्रयास करके उनके पूरे रुपये वापस करा दिए।

इनके रुपये हुए वापस

-बैंक आफ बड़ौदा का मैनेजर बनकर एटीएम कार्ड व ओटीपी पूछकर साइबर ठगों ने सिकरौल की मधु सिंह से दो लाख रुपये की ठगी की थी।

-मारुति कोरियर कंपनी का कर्मचारी बनकर यूपीआई के माध्यम से साइबर ठग ने पाण्डेयपुर के अरुण कुमार उपाध्याय के 94 हजार 795 रुपये उड़ा दिए थे।

-बिजली विभाग का अधिकारी बनकर बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर साइबर ठगों ने गिलट बाजार निवासी जगदीश सिंह से एक लाख 19 हजार 247 रुपये की धोखाधड़ी की थी।

-बिजली विभाग का अधिकारी बनकर बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर साइबर ठगों ने भेलूपुर निवासी बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट रतिश कुमार पाण्डेय से एक लाख 74 हजार रुपये की ठगी की थी।

ये है साइबर सेल की टीम

इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पाण्डेय प्रभारी सर्विलांस सेल, सब इंस्पेक्टर शान्तनु सिंह प्रभारी साइबर सेल, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए परवेज अख्तर,

कांस्टेबल विराट सिंह, आदर्श आनन्द सिंह, मनीष कुमार शर्मा, अखिलेश सोनकर, कांस्टेबल दीपिका सोनकर

साइबर फ्राड से ऐसे बचें

-बैंक संबंधित जानकारी जैसे ओटीपी, पिन, सीवीवी आदि किसी से साझा न करें।

-अपने मोबाइल फोन में किसी के कहने पर स्क्रीन शेयरिंग ऐप जैसे एनी डेस्क, क्वीक सपोर्ट टीम व्यूवर आदि इंस्टाल न करें।

-गूगल सर्च पर कस्टमर केयर के नाम से उपलब्ध नंबरों पर बिना जांचे-परखे विश्वास न करें।

-लोन केवल विश्वसनीय बैंक या आर्थिक संस्थान से प्राप्त करें।

-क्रेडिट कार्ड एक्टीवेशन, ब्लाक, केवाईसी के नाम पर किसी भी व्यक्ति को बैंक संबंधित जानकारी देने से बचें।

-ओएलएक्स,क्वीकर फेसबुक (मेटा) आदि वेबसाइट पर उपलब्ध सामग्रियों का भुगतान बिना जांच के न करें

साइबर फ्राड होने पर करें शिकायत

साइबर फ्राड होने पर तत्काल 1930 पर काल कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

-कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित मामला हो तो साइबर सेल के नंबर 7839856954 पर संपर्क करें।