Headlines
Loading...
भगवान श्री नाथ जी, श्रीद्वारकाधीश जी, श्री डाकोर जी  को 56 व्यंजनों का लगा भोग : केसरवानी समाज ने मनाया अन्नकूट महोत्सव

भगवान श्री नाथ जी, श्रीद्वारकाधीश जी, श्री डाकोर जी को 56 व्यंजनों का लगा भोग : केसरवानी समाज ने मनाया अन्नकूट महोत्सव


एजेंसी डेस्क : वाराणसी । विशेश्वरगंज स्थित केसरवानी वैश्य अतिथि भवन (धर्मशाला) में केसरवानी वैश्य नगर सभा, महिला सभा, तरुण सभा व भगेलू साव स्मृति सेवा स्मृति द्वारा रविवार शाम को अन्नकूट व दीप महोत्सव  का आयोजन किया।


 इस दौरान भगवान श्री नाथ जी , श्रीद्वारकाधीश जी, श्री डाकोर जी महाराज को 56 व्यजनों का भोग लगाए गए। इसके साथ ही मनमोहक भगवान की महाआरती की गई । आरती के दौरान जयकारों से वातावरण भक्तिमय  हो गया। इसके साथ ही भगवान की मनोहारी और मनमोहक दृश्य देखने के साथ भक्तों ने सपरिवार प्रसाद ग्रहण किया। 



इस अन्नकूट महोत्सव का आयोजन केसरवानी वैश्य नगर सभा के अध्यक्ष गुलाब चंद्र केशरी, कोषाध्यक्ष प्रदीप केसरी, महामंत्री राजेश केसरी, पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी, डॉ, एम.के.गुप्ता, डॉ वीरेंद्र केसरवानी , डॉक्टर अरुण केसरी, विनोद केसरी, ए, के, केसरी, वेदकेसरी आदि कई अखिल भारतीय केशरवानी वैश्य समाज के पदाधिकारी व सदस्यगड़ भी मौजूद रहे। 


कार्यक्रम का संचालन प्रमुख रूप से डॉक्टर वीरेंद्र केसरवानी और राजेश केसरी ने किया।