UP news
यूपी : ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में सुनवाई पूरी, 8 नवंबर को आएगा वाराणसी कोर्ट का फैसला
एजेंसी डेस्क : ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी केस में गुरुवार को सुनवाई पूरी हो गई है. अब कोर्ट आठ नवंबर को इस मामले में फैसला सुनाएगी.
वाराणसी के जिला अदालत में ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी केस में गुरुवार को सुनवाई पूरी हो गई है. हालांकि, कोर्ट ने अगली सुनवाई तक इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है. जानकारी के मुताबिक, अगली सुनवाई 8 नवंबर को होनी है.
भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान का केस सुनने योग्य है या नहीं, इसको लेकर सुनवाई होगी.
गुरुवार 27 अक्टूबर को वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन महेंद्र पाण्डेय की फास्ट ट्रैक कोर्ट में आज सुनवाई हुई. इस मामले में हिन्दू पक्ष की बहस 15 अक्टूबर को पूरी हो गई थी. आज, 27 अक्टूबर को जज सीनियर डिविजन ने फैसले की तारीख रखी थी. हालांकि, अब मामले में अगली सुनवाई 8 नवंबर तक टाल दी गई है.