सदी का महानायक
जन्म दिवस ,,सदी के महानायक: 80 साल की उम्र, सिर्फ 25 फीसदी काम करता लिवर और अस्थमा के अटैक, अमिताभ को हर मिनट रहना होता है स्वास्थ्य के प्रति चौकन्ना

एजेंसी डेस्क :। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं।
36 साल पहले की एक दर्दनाक घटना। साल 1982 दिन 26 जुलाई था जब बेंगलुरु में कुली फिल्म की शूटिंग चल रही थी जिसमें फाइट सीन था।
एक्शन डायरेक्टर के कहने पर पुनीत इस्सर को अमिताभ के मुंह पर घूंसा मारना था और उन्हें टेबल के ऊपर गिरना था। सीन को अमिताभ की बॉडी डबल के साथ शूट करने का सजेशन दिया गया था।
लेकिन एक्टर को सीन में रियलिटी चाहिए थी इसलिए उन्होंने खुद ही यह सीन करने का फैसला फैसला किया। जिसके बाद शूटिंग शुरु हुई और बिग बी तैयार हुए लाइट्स ऑन हुई, कैमरा एंगल भी सेट किया गया और डायरेक्टर ने एक्शन बोला और सीन कंमपलीट हुआ।
डायरेक्टर ने शॉट को ओके बोला और वहां उपस्थित सभी लोगों ने तालियां बजाई। अमिताभ के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली लेकिन तभी अमिताभ के पेट में हल्का दर्द उठा। दरअसल, कुली की शूटिंग के दौरान टेबल का एक कोना अमिताभ के पेट में चुभ गया था।

शूट के दौरान घायल हुए बिग बी
बिग बी को दर्द हो रहा था और वे जानते थे कि उन्हें चोट लगी है। लेकिन खून की एक बूंद भी नहीं निकली जिसकी वजह से सबको लगा कि अमिताभ को नॉर्मल चोट लगी हैं लेकिन जब अमिताभ का दर्द थमने का नाम नहीं ले रहा था तब उन्होंने डॉक्टर्स को बुलाया जिन्होंने भी यही कहा कि एक्टर को कोई अंदरुनी चोट नहीं लगी हैं।
जिसके बाद अमिताभ के फिजिशियन ने उन्हें बेंगलुरु के सेंट फिलोमेना हॉस्पिटल में एडमिट किया जिसके बाद बिग बी का एक्स रे किया गया जिसमें भी कुछ पता नहीं चला जिसके बाद मेडिकल एक्सपर्ट ने कहा कि बिग बी के कुछ टेस्ट्स और किए जाने चाहिए।
एक किडनी भी थी खराब
