Ajab Gajab
गलती से महिला के खाते में आए 81 करोड़ रुपये, फिर जो किया.हो सकती है जेल!
एजेंसी डेस्क
अमीर बनना आखिर कौन नहीं चाहता है. हर किसी की ये तमन्ना होती है कि काश उसके पास करोड़ों रुपये होते, एक शानदार बंगला होता, जिससे वो अपनी पूरी जिंदगी आराम से गुजार सकता.
अब ऐसे में कई लोग करोड़पति बनने की चाह में लॉटरी के टिकट भी खरीदने लगते हैं और उम्मीद करते हैं कि कभी तो उनकी किस्मत चमके.
वहीं, कुछ लोगों के मन में कभी-कभी ये ख्याल भी आता है कि काश उनके अकाउंट में कहीं से करोड़ों रुपये आ जाते. कुछ ऐसा ही हुआ है
ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एक महिला के साथ. उसके खाते में अचानक ही 81 करोड़ रुपये आ गए. अब बिना वजह खाते में करोड़ों रुपये देख कर उसके तो होश ही उड़ गए.
दरअसल, मामला कुछ यूं है कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहने वाली थेवामैनोगरी मैनिवेल नाम की महिला के खाते में गलती से अचानक ही 81 करोड़ रुपये आ गए. फिर क्या,
उसे लगा कि उसकी तो लॉटरी लग गई और वो जमकर उन पैसों को उड़ाने लगी. उसने अपनी बहन के लिए न सिर्फ एक महल जैसा घर खरीदा, बल्कि उन पैसों को अपनी बेटी और बहन समेत कुल 6 लोगों में बांट भी दिया. हालांकि उसकी इस हरकत पर उसे अब जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
7 महीने बाद पता चली गलती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर की एक क्रिप्टो कंपनी से महिला के खाते में करीब 8 हजार रुपये आने थे, लेकिन कंपनी से गलती हो गई और उसने 8 हजार की जगह पर महिला के खाते में 81 करोड़ रुपये डाल दिए. हैरान करने वाली बात ये है कि कंपनी को अपनी इस गलती का पता करीब 7 महीने बाद चला, जब कंपनी ने ऑडिट किया.
20 साल के लिए जाना पड़ सकता है जेल
चूंकि महिला ने कंपनी की ओर से हुई इस गलती को लेकर उसे सूचित नहीं किया और धड़ाधड़ पैसे खर्च करने लगी, ऐसे में अब यह मामला कोर्ट में पहुंच चुका है. पिछले हफ्ते ही इस मामले की सुनवाई विक्टोरियन सुप्रीम कोर्ट में हुई है, जिसमें कोर्ट ने कहा है कि महिला को घर बेचकर कंपनी के पैसे चुकाने होंगे और साथ ही बाकी के पैसे भी उसे देने होंगे, लेकिन अगर वह ऐसा नहीं करती है तो उसे 20 साल के लिए जेल की सजा हो सकती है.