Headlines
Loading...
आज रात 9:00 बजे तक की प्रमुख खबरें,,,चार साल से फरार 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गैंगस्टर समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज

आज रात 9:00 बजे तक की प्रमुख खबरें,,,चार साल से फरार 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गैंगस्टर समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट मुकदमे में वांछित 50 हजार के इनामी बदमाश को फूलपुर पुलिस ने शनिवार को कथौड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया। पिछले चार साल से फरार था। कब्जे से .315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।सीओ पिंडरा डॉ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार सत्यनारायण राम उर्फ खुरी बक्सर के टाउनगर का रहने वाला है। 

Published from Blogger Prime Android App

इसके खिलाफ फूलपुर थाने में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत अन्य आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे में वांछित सत्यनारायण को पुलिस चार वर्ष से तलाश रही थी। इसके ऊपर पहले 25 हजार इनाम था। बाद में 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के अनुसार आरोपी जहरखुरानी व टप्पेबाजी के कई मामलों में संलिप्त रहा है। 

10 हजार का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार,,,

भीखीपुर चट्टी से शनिवार को पुलिस ने 10 हजार के इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। मिर्जामुराद पुलिस के अनुसार गिरफ्तार जमशेद खान फुलवरिया का निवासी है। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि आरोपी जमशेद खान उर्फ बाबू अंतरराज्यीय तस्कर है, जिसके ऊपर 10 हजार का इनाम भी घोषित था। 

दुकान के सामने से मैजिक चोरी,,

दुनियांपुर, भटौली गांव निवासी कपिलदेव पटेल की दुकान के सामने खड़ी मैजिक शुक्रवार की रात चोरी हो गई। गाड़ी मालिक के अनुसार भटौली पंचक्त्रसेशी मार्ग पर उनकी टेंट हाउस की दुकान है। दुकान पर ही प्रतिदिन वे अपनी मैजिक खड़ी करते थे।रात में करीब 11 बजे के बाद चोरों ने मैजिक का लॉक तोड़ चुरा ले गए। तहरीर के आधार पर बड़ागांव पुलिस ने सड़क किनारे लगे सीसी कैमरे को खंगाला। 

लूट के आभूषण संग तीन आरोपी गिरफ्तार,,,

दशाश्वमेध पुलिस ने लूट के माल के संग तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में धीरज कुमार, दिलीप कुमार और सचितानंद राय यह सभी पूर्व चंपारण बिहार के रहने वाले हैं। इनके कब्जे लूट का आभूषण बरामद हुआ। 

सारनाथ में विदेशी पर्यटक का बैग पुलिस ने खोजकर लौटाया,,,

पर्यटक थाने की पुलिस ने शनिवार को महज तीन घंटे में विदेशी यात्री का आटो में छूटा बैग खोज निकाला और पर्यटक को सुुपुर्द किया। 

पर्यटन थाना प्रभारी अरविंद कुमार के अनुसार अमेरिका का पर्यटक जॉन एलेन ने सूचना दी कि अस्सी से सारनाथआने में दोपहर के समय बैग ऑटो में छूट गया। काफी खोजबीन करते हुए सीसी फुटेज के आधार पर ऑटो चालक को चिन्हित किया गया। उससे संपर्क कर विदेशी पर्यटक का सामान वापस कराया गया।