Headlines
Loading...
भारतीय गेंदबाजों ने किया बड़ा खेल, साउथ अफ्रीका हुआ99पर ढेर ,भारत ने तीसरा ODI मैच सात विकेट से जीता, श्रृंखला 2 /1 से की अपने नाम

भारतीय गेंदबाजों ने किया बड़ा खेल, साउथ अफ्रीका हुआ99पर ढेर ,भारत ने तीसरा ODI मैच सात विकेट से जीता, श्रृंखला 2 /1 से की अपने नाम



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : भारतीय गेंदबाजों ने दिल्ली में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और महज 99 रनों पर उसे ढेर कर दिया.

इस मैच में भारत के सभी गेंदबाजों ने संयुक्त रूप से अच्छा किया.

कुलदीप यादव ने चार विकेट अपने नाम किए. 

मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए. 

भारत ने अपनी पारी 100 रनों के लक्ष्य के साथ शुरू की और 3 विकेट खोकर जीत 7 विकेट से हासिल की। 

इस प्रकार भारत-दक्षिण अफ्रीका से यह श्रृंखला 2/1 से जीत गया। 

मैन ऑफ द मैच का खिताब कुलदीप यादव को मिला जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पारी में 18 रन देकर चार विकेट लिए।