Headlines
Loading...
सिरप दवाई से इंडोनेशिया में हाहाकार, बच्चों में किडनी की समस्या आई सामने, 99 बच्चों की हुई मौत, सरकार अलर्ट

सिरप दवाई से इंडोनेशिया में हाहाकार, बच्चों में किडनी की समस्या आई सामने, 99 बच्चों की हुई मौत, सरकार अलर्ट



Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : इडोनेशिया में दवाईयों को लेकर सरकार काफी सख्त नजर आ रही है. इसी को देखते हुए देश में सभी सिरप और लिक्विड दवाएं को पूर्ण रूप से बैन कर दिया गया है । इसके पीछे का कारण है कि लगभग कुछ महीनों पहले बच्चों में किडनी की समस्या उत्पन्न होने लगी थी जिसकी वजह से 99 बच्चों को मौत हो गई।इसी को लेकर इंडोनेशिया सरकार यह अहम फैसला लिया है।

सिरप से हुई 99 बच्चेों की मौत,,,


 Published from Blogger Prime Android App

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इंडोनेशिया जब सिरप का प्रयोग बच्चे कर रहे थे तो उनमें किडनी की प्रॉबलम हुई औऱ लगभग 99 बच्चों की मौत हो गई थी। इसलिय सरकार ने तरल प्रदार्थों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा की है। बच्चों की मौत का आकड़ा जनवरी के बाद से होने लगा था और इसकी को देखते हुए सरकार ने यह ठोस कदम उठाया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी कि एडवाइजरी,,,

Published from Blogger Prime Android App
 

इस जहरीली सिरप को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने फरमान जारी कर दिया है कि कोई भी अस्पताल व डॉक्टर सिरप या लिक्वड दवा को मरीजों को लिख कर ना दे। और कहा कि जब तक इन सिरप की गहराई से जांच नहीं होगी तब तक इस सिरप की ब्रिक्री पर रोक लगा दी जाए।