National News
सिरप दवाई से इंडोनेशिया में हाहाकार, बच्चों में किडनी की समस्या आई सामने, 99 बच्चों की हुई मौत, सरकार अलर्ट

एजेंसी डेस्क : इडोनेशिया में दवाईयों को लेकर सरकार काफी सख्त नजर आ रही है. इसी को देखते हुए देश में सभी सिरप और लिक्विड दवाएं को पूर्ण रूप से बैन कर दिया गया है । इसके पीछे का कारण है कि लगभग कुछ महीनों पहले बच्चों में किडनी की समस्या उत्पन्न होने लगी थी जिसकी वजह से 99 बच्चों को मौत हो गई।इसी को लेकर इंडोनेशिया सरकार यह अहम फैसला लिया है।
सिरप से हुई 99 बच्चेों की मौत,,,

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इंडोनेशिया जब सिरप का प्रयोग बच्चे कर रहे थे तो उनमें किडनी की प्रॉबलम हुई औऱ लगभग 99 बच्चों की मौत हो गई थी। इसलिय सरकार ने तरल प्रदार्थों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा की है। बच्चों की मौत का आकड़ा जनवरी के बाद से होने लगा था और इसकी को देखते हुए सरकार ने यह ठोस कदम उठाया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी कि एडवाइजरी,,,
