एजेंसी डेस्क : टी20 वर्ल्ड के सुपर-12 का पहला मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से करारी शिकस्त दी है.न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों पर 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 201 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 17.1 ओवरों में ही 111 पर सिमट गई.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत शानदार रही. न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में 65 रन बना लिए थे. फिन एलन ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 42 रन जड़ दिए. वहीं ओपनिंग करने आए डेविड कॉन्वे एक छोड़ संभालकर रखा अंत तक नाबाद रहे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की खूब धुलाई की. कॉन्वे ने 58 गेंदों पर 92 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा जेम्स नीशम ने 13 गेंदों पर 26 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए. जोश हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए. वहीं एडम जम्पा मिचेल स्टार्क के खाते में 1-1 विकेट गए.
201 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरे ओवर के पहले ही गेंद पर डेविड को टिम साउदी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. कप्तान आरोन फिंच भी 13 रनों कप अपना विकेट गंवा बैठे. ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दी थी. ग्लेन मैक्सवेल पैट कमिंस ने पारी को संभालने की कोशिश की. मैक्सवेल ने 20 गेंदों में 28 रन पैट कमिंस ने 18 गेंदों पर 21 रन बनाकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए. टिम साउथी ने भी 2.1 ओवर में महज 6 रन देकर 3 विकेट झटके. ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए. वहीं ईश सोढ़ी लॉकी फर्गुसन के खाते में 1-1 विकेट गए.