खेल समाचार
AUS vs WI: मिशेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे विंडीज के बल्लेबाज हुए पस्त, दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 31 रनों से हराया

एजेंसी डेस्क,, (खेल समाचार)
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया जहाँ इस मैच को कंगारू टीम ने 31 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज को भी 2-0 से अपने नाम किया।
बता दें कि इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में विंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना पाई।
वेस्टइंडीज की पारी, धुरंधर बल्लेबाज रहे फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में विंडीज की तरफ से कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया। जॉनसन चार्ल्स ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 29 रन बनाए। वहीं, ब्रेंडन किंग 23 जबकि अकील होसेन ने मात्र 25 रनों का योगदान दिया। वहीं, इन तीनों के आलावा कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़ों को भी नहीं छू पाया।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए जबकि पैट कमिंस ने 2 तो वहीं, ग्रीन और जम्पा को 1-1 विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया की पारी, वॉर्नर का अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में कंगारू टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 41 गेंदों में 3 छक्के-10 चौके की मदद से 75 रन की पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टिम डेविड ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 20 गेंदों में 4 चौके-3 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। इन दोनों के आलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। यहाँ तक कि कप्तान आरोन फिंच 15 जबकि स्टीव स्मिथ मात्र 17 रन ही बना सके।
बता दें कि वेस्टइंडीज की तरफ से अलजारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। उनके आलावा ओबेद मैककॉय ने 2 जबकि ओडियन स्मिथ ने 1 विकेट हासिल किया।
अंतिम स्कोर ऑस्ट्रेलिया ,20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सका । और दूसरा t20 मैच 31 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया ,,इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज से यह श्रृंखला 2-0 से जीत लिया ।