UP news
BHU में बीफ के सवाल पर बवाल: एपीआरओ को छात्र ने दी देख लेने की धमकी, लंका थाने में दी तहरीर
एजेंसी डेस्क : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स की सेमेस्टर परीक्षा में बीएफ के वर्गीकरण वाले सवाल पर छात्रों और बीएचयू प्रशासन के बीच रार बढ़ती जा रही है।अब मामले ने अधिक तूल पकड़ लिया है।
गुरुवार को एक छात्र ने इस मामले में बयान देने के बाद एपीआरओ (सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी) को फोन कर धमकी भी दी है। एपीआरओ चंद्रशेखर ने लंका थाने में पत्र लिखकर संबंधित छात्र पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
बीफ को लेकर विवाद देश में आए दिन कहीं ना कहीं निकल ही आता है। कभी इसे खाने को लेकर तो कभी इससे जुड़े सवालों को लेकर।
ताजा मामला बीएचयू का है।
विश्वविद्यालय में बी-वॉक की सेमेस्टर परीक्षा में बीफ के वर्गी कारण का सवाल पूछने के बाद अब हर कोई विरोध कर रहा है। यह प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
छात्रों ने बुधवार को कुलसचिव से मिलकर ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की थी। गुरुवार को अपने को छात्र बताते हुए एक युवक ने एपीआरओ को फोन किया।
एपीआरओ चंद्रशेखर का कहना है कि फोन करने वाले ने अपना दिनेश बताया है। उसने बीफ के मामले में बयानबाजी करने पर आपत्ति जताई और देख लेने की धमकी भी दी है।
मुद्दे को जानबूझ कर तूल दे रहे लोगएपीआरओ ने बातचीत के ऑडियो के साथ ही पुलिस को तहरीर भी दे दी है। इसकी कॉपी कुलसचिव, सहायक कुलसचिव और चीफ प्रॉक्टर को भी दी है। अपना वीडियो जारी कर एपीआरओ ने बताया कि नियमानुसार बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स चलाया जा रहा है। परीक्षा में जो भी सवाल पूछा गया, वह पाठयक्रम का हिस्सा है। कुछ लोग इस मुद्दे को जानबूझ कर तूल देने में लगे हैं। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।