UP news
काशी हिंदू विवि में फीस वृद्धि को लेकर गुस्साए छात्र, भैंस के आगे बीन बजाकर जताया विरोध
एजेंसी डेस्क : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विवि में फीस वृद्धि का मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय के छात्रों ने फीस वृद्धि के आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।वहीं आज छात्रों ने फीस वृद्धि को लेकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। छात्रों ने एक भैंस को फूल माला पहना कर उसके आगे बीन बजार अपना विरोध जताया। कुलपति के खिलाफ छात्रों ने जमकर नारेबाजी भी की।
एबीवीपी के कार्यकर्ता की मांग है कि विद्यालय प्रशासन फीस वृद्धि को तुरंत वापस ले नहीं तो विवि के खिलाफ धरना अनवरत जारी रहेगा। बता दें इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चुके है।
एबीवीपी कार्यकर्ता का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन ने 4 गुना बढ़ा दी है। जिससे गरीब छात्र पढ़ाई नहीं कर पाएंगे। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि फीस वृद्धि के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इस वजह से फीस में वृद्धि की गई है। वहीं छात्रों का कहना है कि अगर बढ़ी हुई फीस वापस ले ली जाती है, तो इससे तमाम छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी। इस लिए फीस वृद्धि के मुद्दे पर तमाम छात्र संगठनों का आंदोलन कर रहे है।
गौरतलब है कि विश्विद्यालय प्रशासन ने 2022- 23 में प्रवेश लेने वाले नए छात्रों की फीस में वृद्धि करते हुए फीस बढ़ा दी है। छात्र लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने फीस वृद्धि के प्रस्ताव को वित्त समिति और एकेडमिक काउंसिल ने मंजूरी दे दी है और कार्य परिषद की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों को ये फीस देनी होगी। ऐसे में छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि फीस में वृद्धि नियमों के तहत ही की गई है।