Uttar Pradesh
यूपी ,,सोनभद्र : सड़क किनारे खून से लथपथ मिला युवक का शव

एजेंसी डेस्क,, सोनभद्र,, चोपन थानांतर्गत नौटोलिया में तेलगुड़वा-कोन मार्ग किनारे मंगलवार की रात एक युवक का शव पाया गया। उसका सिर व चेहरा खून से लथपथ था। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
नौटोलिया निवासी दिनेश केवट ने पुलिस को बताया कि रात एक बजे गांव का ही एक युवक ट्रक लेकर जा रहा था। उसने घर आकर सूचना दी कि तुम्हारा भाई महेंद्र ऊर्फ किला (32) सड़क पर पड़ा हुआ है। इसके सिर व चेहरा खून से लथपथ है। मौके पर जाकर देखा तो भाई सड़क के किनारे दाहिने तरफ मृत पड़ा था। वह भाई का शव देखकर अवाक रह गया। घटनाक्रम की जानकारी सुबह सात बजे चोपन पुलिस को दी।
बताया कि महेंद्र मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन यापन करता था। उसके दो पुत्र हैं। चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के भाई दिनेश की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके जरूरी कार्रवाई में जुट गए है।