Headlines
Loading...
बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक नहीं बल्कि दो गेंदबाज जा रहे ऑस्ट्रेलिया

बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक नहीं बल्कि दो गेंदबाज जा रहे ऑस्ट्रेलिया





एजेंसी डेस्क : T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को खेला जाना है, 

इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरे दो हफ्ते पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है जिससे की टीम खुद को ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में ढाल सके।

शमी, सिराज और ठाकुर जायेंगे ऑस्ट्रेलिया।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की तरफ से रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर कल ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। इस बात का खुलासा स्पोर्ट्स ANI के रिपोर्ट में किया गया है।


हालांकि शार्दुल ठाकुर को दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा रहा है तो वहीं जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की अब तक पुष्टि नहीं हो पायी है। बता दें कि मोहम्मद शमी हाल ही में कोविड संक्रमित हो गये थे लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अपनी फिटनेस टेस्ट भी पास कर चुके हैं।

उम्मीद किया जा रहा है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करने वाले हैं। मोहम्मद शमी टी20 फॉर्मेट में पूरे एक साल बाद टीम में वापसी करेंगे, उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान ही खेला था जिसमें उन्होंने 5 मुकाबलों में कुल 6 विकेट चटकाए थे।

साउथ अफ्रीका सीरीज में सिराज ने किया कमाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने 3 मुकाबलों में 20.80 गेंदबाजी औसत से कुल 5 विकेट चटकाए।


बता दें कि मोहम्मद सिराज ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला इसी साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में ही इंदौर में खेला था हालांकि उस मुकाबले में वो विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हो पाए थे।


उस मुकाबले में उन्हें पूरे 5 साल बाद मौका दिया गया था। साल 2017 के बाद से ही वो टी20 फॉर्मेट से बाहर चल रहे थे। वैसे तो उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है और सिराज को एक अतिरिक्त गेंदबाज के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है।

वहीं टीम की दूसरी टोली घरेलू मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलफ वनडे सीरीज जीत चुकी है। इस जीत के बाद तीन खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा है।


बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट्ल होकर बाहर हो चुके थे जिसके बाद फिर दीपक चाहर भी इंजरी की वजह से बाहर हुए, ऐसे में टीम को दो खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट चाहिए। जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) की तरफ से साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद 3 गेंदंबाजों को भेजा जा रहा है।

इन 3 गेंदबाजों को भेजा जा रहा है ऑस्ट्रेलिया


टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर के चोटिल होने की वजह से बाहर होने के बाद उनकी रिप्लेसमेंट के लिए सेलेक्टर्स लगातार ही गेंदबाजों पर नजर बनाकर बैठी थी।

दीपक चाहर की जगह वैकल्पिक खिलाड़ी के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है, तो वहीं जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। 

लेकिन स्पोर्ट्स ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए शार्दुल ठाकुर के साथ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भेजा जा रहा है।