उत्तर प्रदेश
वाराणसी : ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज के लोगों ने मनाया जश्न
एजेंसी डेस्क
पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद स. की यौम-ए-पैदाइश यानी ईद मिलादुन्नबी पर रविवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने जश्न मनाया।
सुबह-सुबह लकदक कुर्ता पायजामा पहने, सिर पर रंग बिरंगा साफा बांधे बड़े बुजुर्ग और बच्चे हाथों में झंडियां लहराते हुए नबी के आने का पैगाम दे रहे थे तो लबों पर ...सरकार की आमद मरहबा, ...दिलदार की आमद मरहबा जैसे रसूले पाक के नजरानों से शहर की फिजा में नूरानी रंग भर गया।
जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। शहर काजी गुलाम यासीन के नेतृत्व में सुबह सात बजे रेवड़ितलाब से जुलूस निकाला।
इसके साथ ही नई सड़क, हड़हा सराय, दालमंडी, लल्लापुरा, बजरडीहा, लोहता, सरैयां, बड़ी बाजार,नदेसर, पड़ाव ,बहादुरपुर, मडिया, जलीलपुर ,सुजाबाद आदि जगहों से निकले जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्म गुरू, अनुयायी शामिल हुए।