Headlines
Loading...
कौशलराज शर्मा बने नए मंडलायुक्‍त वाराणसी, जिलाधिकारी का भी रहेगा अतिरिक्‍त प्रभार

कौशलराज शर्मा बने नए मंडलायुक्‍त वाराणसी, जिलाधिकारी का भी रहेगा अतिरिक्‍त प्रभार




एजेंसी डेस्क

बड़ी खबर,, अभी अभी प्राप्त सूचनाओं के अनुसार मंडलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए आखिरकार रिलीव कर दिए गए।

उनके रिलीव होने के बाद डीएम वाराणसी कौशलराज शर्मा को मंडलायुक्त वाराणसी बनाया गया है। 

फ‍िलहाल कौशलराज शर्मा के पास मंडलायुक्त की जिम्‍मेदारी के साथ ही डीएम वाराणसी का भी अतिरिक्‍त प्रभार बना रहेगा। 

वहीं उनके कमिश्‍नर पद पर बहाली के साथ ही लंबे समय से उनके द्वारा मंडलायुक्‍त के प्रभार को लेकर असमंजस भी दूर हो गया है। 


बताते चलें क‍ि पूर्व में शासन की ओर से उनको प्रयागराज का मंडलायुक्‍त बनाया गया था। लेकिन, नियुक्ति के अगले दिन ही उनका तबादला रद करते हुए वाराणसी में डीएम के पद पर ही उनकी तैनाती बरकरार रखी गई थी। 

अब उनकी नियुक्ति वाराणसी के कमिश्‍नर के तबादले के साथ ही मंडलायुक्‍त पद पर की गई है। कौशलराज शर्मा अब तक वाराणसी में डीएम के पद पर तैनात रहे हैं। 

अब वह मंडलायुक्‍त पद के साथ ही डीएम के पद पर भी अतिरिक्‍त कार्य अगली नियुक्ति की सूचना तक करते रहेंगे।