National News
कारगिल में दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी, कहा- हम युद्ध को पहला नहीं बल्कि अंतिम विकल्प मानते हैं

एजेंसी डेस्क : सैनिकों के साथ दिवाली मनाने की अपनी वार्षिक परंपरा को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कारगिल पहुंचे.पिछले साल पीएम मोदी ने जम्मू के नौशेरा में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.उन्होंने भारतीय सीमाओं पर सेवा करने के लिए सैनिकों की सराहना की थी और बताया था कि सुरक्षाकर्मी राष्ट्र के “सुरक्षा कवच” (कवच) है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि सैनिकों की वजह से ही लोग चैन की नींद सो पाते हैं.
# | PM Narendra Modi distributes sweets among army soldiers and interacts with them in Kargil on #Diwali
(Source: DD) pic.twitter.com/LOuW1jU1Jc
— ANI (@ANI)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि हम युद्ध को पहला नहीं बल्कि हमेशा अंतिम विकल्प मानते हैं और शांति में विश्वास करते हैं.
लद्दाख के करगिल में जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, 'हम शांति में विश्वास करते हैं, लेकिन शांति सामर्थ्य के बिना संभव नहीं है.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब-जब भारत की ताकत बढ़ती है, तब-तब वैश्विक शांति और समृद्धि की संभावना भी बढ़ती है.
