Uttar Pradesh
चंदौली : सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को करेगें जनपद का संभावित दौरा
![Published from Blogger Prime Android App](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/bloggerprime.appspot.com/o/images%2F105144480455404234659%2Fn43020603816653160545384fcb0476793bbd707e85a644cddf9c218adbeb7cfb250aec76c8d9e0244431d2.jpg?alt=media&token=e68738c9-7a85-41ae-b08d-92483ee34b78)
चंदौली । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सोमवार को काशी आ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक चंदौली में सोमवार को मुख्यमंत्री का संभावित दौरा हो सकता है। इसकी जानकारी के बाद चंदौली में प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। माना जा रहा है कि मंगलवार को अमित शाह के काशी प्रवास के दौरान भी मुख्यमंत्री यहां रह सकते हैं।