Uttar Pradesh News
वाराणसी में गंगा में लगातार बढ़ाव जारी, चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच रहा जलस्तर
एजेंसी डेस्क : वाराणसी ,,गंगा नदी में जलस्तर लगातार बढ़ाव पर होने के साथ ही तटवर्ती इलाकों में दोबारा चिंता का माहौल व्याप्त हो गया है।
बलिया जिले और बिहार सीमा पर गंगा से अधिक पानी सरयू में होने की वजह से गंगा में पलट प्रवाह की स्थिति बनने लगी है।इसकी वजह से गंगा में पानी भी अब बढ़ने लगा है।
पूर्वांचल के भदोही, मीरजापुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और बलिया जिले में लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ाव की ओर होने की वजह से तटवर्ती लोगों में चिंता का माहौल व्याप्त हो गया है।
केंद्रीय जल आयोग की ओर से शनिवार को राजघाट पर लिए गए गंगा के जलस्तर के माप में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ाव की ओर बना हुआ है।
शनिवारसुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे की गति से बढ़ रहा है। वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिदु 70.262 मीटर तो खतरा बिंदु 71.262 मीटर है। वहीं अब तक सर्वाधिक 73.901 मीटर तक गंगा का जलस्तर बढ़ा है।
वहीं शनिवार की सुबह 67.63 मीटर पर गंगा का जलस्तर बना हुआ है।
जबकि ट्रेंड एक सेंटीमीटर प्रतिघंटे की गति का बना हुआ है। इसकी वजह से जलस्तर में लगातार बढ़ाव का क्रम शनिवार को भी बने रहने की वजह से तटवर्ती इलाकों में चिंता का माहौल बना हुआ है।
आपसी घाटों का एक बार फिर संपर्क टूटा : गंगा के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। जिससे गंगा के तटीय इलाके में बसे लोग फिर से सहमे दिख रहे हैं। गंगा नदी का बढ़ता जलस्तर तटीय क्षेत्रों के लिए दोबारा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
गंगा के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने की वजह से स्थानीय नाविकों ने बताया कि शुक्रवार से शनिवार के सुबह तक लगभग तीन फीट गंगा का जलस्तर बढ़ा है।जिससे गंगा के तटीय इलाके में बसे लोग सहमे हुए हैं। दोबारा बढ़ते जलस्तर को देखते हुए फिर से लोग अपने सामानों को समेट कर सुरक्षित करने में लगे हैं।