Headlines
Loading...
बनारस पहुंचीं भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह, शिवलिंग की पूजा कर एक्ट्रेस ने मांगी भोलेनाथ से मुराद,, अंदर देखें अक्षरा सिंह की कई फोटो

बनारस पहुंचीं भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह, शिवलिंग की पूजा कर एक्ट्रेस ने मांगी भोलेनाथ से मुराद,, अंदर देखें अक्षरा सिंह की कई फोटो


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : काशी विश्वनाथ के मंदिर में अक्षरा सिंह ने मांगी भोलेनाथ से मुराद, 5 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी में पहुंचीं मंदिर।

भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हाल ही में एक कार्यक्रम के लिए बनारस पहुंची है. अक्षरा सिंह के इस इवेंट पर लाखों की तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

Published from Blogger Prime Android App
 

इस इवेंट पर अक्षरा सिंह को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला, जिसके बाद अक्षरा सिंह अपनी टीम के साथ काशी विश्वनाथ के मंदिर भी पहुंचीं.

शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हुए अक्षरा सिंह ने आंख बंद कर भोले बाबा से मुराद भी मांगी.

Published from Blogger Prime Android App
 

अक्षरा सिंह ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - किस द्वार पे जाके सिर नाऊं किस द्वार पे जा गोहराऊँ मैं, तू त्रिभुवन के ही दाता है तुझे छोड़ कहा पे जाऊं मैं...'

Published from Blogger Prime Android App
 

अक्षरा सिंह आगे लिखती हैं कि - थैंक्यू महादेव आपकी कृपा से मेरे चाहनेवालों की तादाद, मेरा परिवार बढ़ता जा रहा है

Published from Blogger Prime Android App
 

वही बात करें अक्षरा सिंह के लुक की तो एक्ट्रेस ने इस दौरान पीली साड़ी पहनी साथ ही कानों में बड़े-बड़े झुमकों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.

Published from Blogger Prime Android App
 

अक्षरा सिंह ने इस दौरान भोले बाबा से अपने फैंस के लिए भी मुराद मांगी. अक्षरा सिंह ने भोलेबाबा से विनती मांगते हुए कहा कि- जिसने मुझे जो दिया, बस उसे वही सौ गुना देना...फिर चाहें वह प्यार हो या इज्ज़त