Headlines
Loading...
सीएम योगी आदित्यनाथ आज से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर, बांटी राहत सामग्री, प्रभारी मंत्रियों को दिए ये निर्देश,,,,

सीएम योगी आदित्यनाथ आज से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर, बांटी राहत सामग्री, प्रभारी मंत्रियों को दिए ये निर्देश,,,,





एजेंसी डेस्क : लखनऊ. भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. अतिवृष्टि और बाढ़ के संकट में सीएम योगी एक बार फिर प्रभावितों के बीच हैं. 

इसे लेकर बुधवार से उन्होंने युद्धस्तरीय दौरा शुरू कर दिया है.पहले दिन बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान करने के बाद 

सीएम योगी गुरुवार और शुक्रवार को बस्ती और गोरखपुर मंडल के जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे.

पिछले कुछ दिनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिले राप्ती, रोहिन, घाघरा आदि नदियों के बाढ़ से प्रभावित हैं. 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. बाढ़ प्रभावितों की सहायता और उन तक राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए न केवल निर्देश दिए गए हैं, 

बल्कि प्रतिदिन इसकी समीक्षा भी सीएम खुद कर रहे हैं.

प्रभारी मंत्रियों को दिए निर्देश

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनपदों के प्रभारी मंत्रियों को दौरा करने की हिदायत देने के साथ सीएम योगी खुद भी जनता के बीच हैं. बुधवार को उन्होंने बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जनपदों में हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया और बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की. उन्हें आश्वस्त किया कि संकट की हर घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है. बाढ़ और अतिवृष्टि से जो भी नुकसान हुआ है, सरकार उसकी भरपाई करेगी. 

सीएम ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक भी पीड़ित राहत सामग्री और शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए.

आज इन जिलों में करेंगे दौरा

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के युद्धस्तरीय दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बस्ती मंडल के बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर जिलों के साथ ही गोरखपुर मंडल के महाराजगंज और गोरखपुर के लोगों के बीच पहुंचेंगे. उनकी दिक्कत साझा करने के साथ राहत सामग्री का वितरण करेंगे. 

इसी क्रम में शुक्रवार को भी गोरखपुर के कैम्पियरगंज, सहजनवा और सदर तहसील के बाढ़ पीड़ितों के बीच उनका दौरा संभावित है. 

इस बीच मुख्यमंत्री की ग्राउंड जीरो पर मौजूदगी से प्रशासनिक मशीनरी ने राहत और बचाव कार्य और तेज कर दिए हैं.