Headlines
Loading...
किंग कोबरा ने शराबी को डंसते ही तडप तडप कर तोड दिया दम, सांप को थैले में डालकर अस्पताल पहुंचा नशेड़ी और फिर...

किंग कोबरा ने शराबी को डंसते ही तडप तडप कर तोड दिया दम, सांप को थैले में डालकर अस्पताल पहुंचा नशेड़ी और फिर...



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी न्यूज डेस्क। सोशल मीडिया पर कई वीडियो और घटनाएं वायरल हो रही हैं। इनमें से कुछ हैरान करने वाली हैं। 

सर्पदंश की भी कई घटनाएं होती हैं। आपको बता दें कि सर्पदंश में कई लोग फंस जाते हैं।सांपों की कई प्रजातियां होती हैं, जिनमें से कुछ बेहद जहरीले होते हैं। इनमें किंग कोबरा सांप काफी जहरीला माना जाता है। कहा जाता है कि किंग कोबरा के काटने से तुरंत ही व्यक्ति की मौत हो जाती है। 

लेकिन सोशल मीडिया पर एक घटना तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल किंग कोबरा की मौत एक शराबी के काटने से हुई थी। वह आदमी नशे में था और उसे दो बार खूंखार किंग कोबरा ने काट लिया था। 

हैरानी की बात यह है कि सांप के काटने से व्यक्ति को बिल्कुल भी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कोबरा की जान चली गई।

शराबी के काटने से कोबरा की मौत

यह मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का बताया जा रहा है। कुशीनगर के जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शराबी इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा और कहा कि उसे किंग कोबरा ने काटा है, इसलिए उसे एक इंजेक्शन दिया जाना चाहिए। शराबी ने डॉक्टरों को बताया कि रास्ते में एक किंग कोबरा ने उसे शरीर पर दो जगह काट लिया लेकिन सांप की मौत हो गई।

मरा हुआ किंग कोबरा बैग लेकर अस्पताल पहुंचा

शराबी जब जिला अस्पताल पहुंचा तो उसके हाथ में बैग था. उस बैग में एक मरा हुआ किंग कोबरा था। उसी कोबरा ने शराबी को काटा। दवा की बोरी में कोबरा देखकर हंगामा मच गया। वह मरे हुए सांप को लेकर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से इलाज की गुहार लगाई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इंस्टाग्राम पर एक मीम पेज द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में शख्स नशे में अस्पताल के बिस्तर पर डॉक्टरों से बात करते हुए बैठा है। उस व्यक्ति ने अपने पैर पर सांप के काटने का निशान दिखाया और डॉक्टरों से उसे आवश्यक उपचार देने को कहा। यह वीडियो हजारों व्यूज और लाइक के साथ वायरल हो गया, जिससे नेटिज़न्स दंग रह गए।