Astrology
नवरात्र की महाअष्टमी पर होगी मां अन्नपूर्णा की परिक्रमा, संधि पूजन पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग

एजेंसी डेस्क
शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मां अन्नपूर्णा की परिक्रमा का विधान है। अष्टमी और नवमी की संधि पूजन पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। महाअष्टमी पर मां दुर्गा हर प्रकार से जीवन में मंगल की कर्ता हैं।महाअष्टमी का व्रत तीन अक्तूबर को मनाया जाएगा और अन्नपूर्णा परिक्रमा करने का मुहूर्त 6:32 लेकिन शाम चार बजे तक है।
तीन अक्तूबर को संधिपूजन के लिए दिन में 3:36 से 4:24 के बाद पूजन का मुहूर्त है। मध्यरात्रि में 2:21 बजे से सर्वार्थ सिद्धि का योग है। आचार्य दैवज्ञ कृष्ण शास्त्री ने बताया कि अष्टमी के दिन कन्या पूजन का महत्व है और अष्टमी के दिन कन्या पूजन करने से हर प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है।
