Headlines
Loading...
यूपी,, लखीमपुर : बच्चे की मोहल्ला क्लास देख डीएम ने की सराहना और बच्चों में बाटे टॉफी बिस्कुट,,।

यूपी,, लखीमपुर : बच्चे की मोहल्ला क्लास देख डीएम ने की सराहना और बच्चों में बाटे टॉफी बिस्कुट,,।





एजेंसी डेस्क : लखीमपुर। बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह व सीडीओ अनिल सिंह को गांव में एक घर के बाहर कुछ बच्चे पढ़ाई करते दिखे। 

डीएम पास पहुंचे तो पता चला कि कक्षा छह का एक छात्र ही छोटे बच्चों को रोज दोपहर तीन से पांच बजे तक पढ़ाता है।अंग्रेजी, गणित आदि कक्षा चलती है। 

डीएम व सीडीओ ने बच्चे के इस प्रयास की सराहना की।

मिर्जापुर मल्लापुर के मजरा पकरियापुरवा में रहने वाले मुंशीलाल भार्गव का 12 वर्षीय बेटा मनीष कुमार घर के बाहर बच्चों को पढ़ा रहा था। 

मनीष ने बताया कि वह उच्च प्राथमिक विद्यालय चहलार में कक्षा छह में पढ़ता है। 

रोज दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक आसपास के बच्चों को अंग्रेजी, गणित सहित अन्य विषय पढ़ाता है। शिक्षक कमल नाथ के कहने पर उसने बच्चों को पढ़ाने का यह काम शुरू किया। 

डीएम ने बच्चों से कई सवाल पूछे। जिसका कि बच्चों ने सही उत्तर दिए, बच्चों ने पहाड़े गिनती भी सुनाई। 

डीएम ने मनीष की सराहना करते हुए बच्चों को बिस्किट चॉकलेट आदि बांटे।