Headlines
Loading...
लाइफस्टाइल : करवा चौथ के दिन हाथों पर लगाएं मेहंदी के ये बेहतरीन डिजाइन,, अंदर पढ़ेऔर देखे,,,,

लाइफस्टाइल : करवा चौथ के दिन हाथों पर लगाएं मेहंदी के ये बेहतरीन डिजाइन,, अंदर पढ़ेऔर देखे,,,,



Published from Blogger Prime Android App

लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क- करवा चौथ के मौके पर महिलाएं हाथों पर मेहंदी जरूर लगाती हैं। इस दौरान कुछ महिलाएं भरी हुई मेहंदी डिजाइन बनवाना पसंद करती हैं तो कुछ सिंपल डिजाइन पसंद करती हैं।ऐसे में ये हैं मेहंदी के कुछ सिंपल डिजाइन, आप भी ट्राई कर सकती हैं मेहंदी.

Published from Blogger Prime Android App

अरबी बेल डिजाइन - करवा चौथ के मौके पर आप अरबी बेल डिजाइन लगा सकती हैं। अरबी डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहा है। महिलाओं को यह डिजाइन काफी पसंद आता है। अगर आप सिंपल मेहंदी डिजाइन पाना चाहती हैं तो अरेबिक बेल डिजाइन भी ले सकती हैं।

Published from Blogger Prime Android App

कंगन मेहंदी डिजाइन - आप अपने हाथों पर कंगन मेहंदी डिजाइन भी प्राप्त कर सकते हैं। यह डिजाइन हाथों के पिछले हिस्से पर लगाया जाता है। आप अपने हाथों पर फूलों और पत्तियों के डिजाइन के साथ ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं। यह मेहंदी डिजाइन बहुत ही खूबसूरत होती है

Published from Blogger Prime Android App

गोल मेहंदी - गोल मेहंदी लगाना बहुत आसान है। इसके साथ ही हाथों पर यह डिजाइन बेहद खूबसूरत लगती है। इस गोल मेहंदी डिजाइन को आप हथेली के आगे और पीछे दोनों तरफ लगा सकती हैं। यह डिजाइन फूल की तरह दिखता है।

Published from Blogger Prime Android App

फूल मेहंदी - यह डिजाइन बहुत ही सरल है और हाथों की सुंदरता को बढ़ाने का काम करती है। इसके लिए आपको अपने हाथों पर छोटे-छोटे फूल बनाने हैं जैसा कि चित्र में है। यह मेहंदी डिजाइन बहुत ही सिंपल और एलिगेंट है।