Headlines
Loading...
वाराणसी : आस्था, उमंग,जोश और उत्साह के साथ मनाई गई दीपावली।

वाराणसी : आस्था, उमंग,जोश और उत्साह के साथ मनाई गई दीपावली।



एजेंसी डेस्क : वाराणसी जिले में रोशनी का पर्व दीपावली सोमवार को उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर घर एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही कार्यालयों में लक्ष्मी-गणेश का पूजन-अर्चन किया गया।

घर एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को दीए एवं बिजली की आकर्षक झालरों से रोशन किया गया था।शाम होते ही आतिशबाजी का जो सिलसिला शुरू हुआ वह देर रात तक जारी रहा। हर किसी के चेहरे पर पर्व का उल्लास देखते ही बन रहा था। 




शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली परंपरागत ढंग से मनाई गई। पर्व पर शुभ, सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश और धन, धान्य और समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। पूजन-अर्चन के लिए महिलाएं एवं घर के लोग घर की साफ-सफाई एवं धुलाई के लिए सुबह से ही जुट गए थे। 

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सफाई का काम भी शाम तक पूरा कर लिया गया। और रात्रि 8:00 बजे के बाद अधिकांश प्रतिष्ठानों पर गणेश लक्ष्मी का पूजन प्रतिष्ठा एवं पाठ किन्ही ब्राह्मणों के द्वारा कराया गया। 

वाराणसी जिले के विशेश्वरगंज क्षेत्र में राहुल इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर राजेश केसरी द्वारा ब्राह्मण से विधिवत पूजन पाठ कराया गया।


 घर एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगी झालरों, दीयों, मोमबत्ती और फूलों आदि से सजाया गया था। इसके साथ ही बहुत से घरों के बागीचों एवं बारामदों में तरह-तरह की डिजाइनों की रंगोली बनाई गई थी। 

शाम को मुहूर्त में घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन किया गया। अधिकांश घरों में लोगों ने स्वयं पूजापाठ किया तो कई लोगों ने पंडितों से हवन-पूजन करवाया। गृहिणियों ने मंदिरों एवं गंगा घाटों पर जाकर दीप जलाया। 

वहां से लौटने के बाद घरों में दीप और मोमबत्ती जलाई। दीयों, मोमबत्ती एवं झालरों की रोशनी अनुपम छटा बिखेर रही थी।