भारत ऑस्ट्रेलिया दौरा 2022
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की विजयी शुरुआत, आसानी से जीता पहला प्रैक्टिस मैच, सूर्यकुमार और अर्शदीप ने किया कमाल

एजेंसी डेस्क
India vs Western Australia XI, T20 WC Warm-up Matches IND v WA X1 2022: ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया ने आज पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेला.
इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया.
टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए थे.
इसके जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी.
भारत के लिए सूर्यकुमार ने सिर्फ 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. वहीं हार्दिक पांड्या ने महत्वपूर्ण 29 रन बनाए.
इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 22 और दिनेश कार्तिक ने 19 रनों का योगदान दिया.
इस मैच में भारत के लिए रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की. हालांकि, दोनों का ही बल्ला नहीं चला. रोहित ने 3 और पंत ने 9 रन बनाए.
गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने कमाल कर दिया. अर्शदीप ने कुल तीन विकेट चटकाए.
वहीं भुवनेश्वर कुमार को दो सफलता मिलीं.
रोहित ने शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
केएल राहुल और विराट कोहली ने इस मैच में हिस्सा नहीं लिया.
दीपक हूड्डा ने 14 गेंदों में 22 और हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली.
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन की प्लेइंग 11: डी आर्सी शॉर्ट, आरोन हार्डी, कैमरन बैनक्रॉफ्ट (डब्ल्यू), एश्टन टर्नर (सी), सैम फैनिंग, हामिश मैकेंजी, झाय रिचर्डसन, एंड्रयू टाय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मैथ्यू केली और निक हॉब्सन.
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.