UP news
गोरखपुर में जर्मन महिला ने पति के साथ की छठ पूजा, बोलीं- सभी को साथ लाता है छठपर्व।

एजेंसी डेस्क : गोरखपुर, एएनआई। छठ में केवल बिहार, उत्तर प्रदेश व अन्य हिन्दीभाषी राज्यों में ही नहीं बल्कि वहां तक भी है जो हिन्दी नहीं जानते। विदेशों में भी छठ मनाया जाने लगा है।
गोरखपुर में एक जर्मन महिला अपने भारतीय पति के साथ छठ पूजा उत्सव में शामिल हुई। यह परिवार पिछले 12 साल से स्विट्जरलैंड में रह रहा है। यह परिवार भारत भ्रमण पर आया है। 31 अक्टूबर को इस परिवार ने गोरखपुर में पूरे विधि विधान से छठ की पूजा की।
गोरखपुर में हुई है महिला की शादी,,,

विक्टोरिया नाम की इस महिला की शादी गोरखपुर के शुभम अग्रवाल से हुई है। विक्टोटोरिया और शुभम ने हिंदू और जर्मन रीति-रिवाज से शादी की थी।
सोमवार को दोनो ने गोरखपुर के सूर्यकुंड धाम में पूरे विधि विधान से छठ व्रत किया और पूजा-अर्चना की। पूजा करने के लिए विक्टोरिया ने एक काले रंग का सलवार सूट पहना था, जिसे उन्होंने चमकीले गुलाबी दुपट्टे और बिंदी के साथ जोड़ा था।
यहां आकर बहुत खुश हूं,,,
एएनआई से बात करते हुए शुभम ने कहा, 'हम यहां आकर बहुत खुश हैं क्योंकि हम विदेश में रहते हैं। हालांकि मैं पिछले 12 सालों से दूर रह रहा हूं, मैं छठ जैसे त्योहारों को देखकर बड़ा हुआ हूं।' उन्होंने कहा, 'यह मेरे बच्चे और मेरी पत्नी का पहला छठ है इसलिए हम बहुत खुश हैं। मुझे लगता है कि यह त्योहार न केवल मानवता को बल्कि सभी को एक साथ लाता है।'
