Headlines
Loading...
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आशियाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आशियाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : आशियाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई में जुट गई है.

लखनऊ : आशियाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई में जुट गई है. आशियाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले महेश कुमार अपने परिवार के साथ मकान नंबर एम/ई -151 , सेक्टर- एम ,आशियाना में रहते हैं. उन्होंने लिखित शिकायत में बताया कि उसके परिचित हरदोई निवासी विपुल गुप्ता ने अपने मित्र से छह फरवरी 2021 को राजू सक्सेना के बारे में बताते हुए उनकी रेलवे में अच्छी पकड़ है और तुम्हारी नौकरी लगवा सकते हैं. वह कई लोगों की रेलवे में नौकरी लगवा चुके हैं. 

महेश के अनुसार विपुल गुप्ता की बातों में आकर उसने नौकरी लगवाने के लिए कहा. 15 फरवरी 2021 को करीब 4 बजे विपुल ने हरदोई के बालामऊ कछौना में स्थित अपनी दुकान शिव शक्ति इंटरप्राइजेज पर दोस्त राजू सक्सेना और उनके बेटे प्रियांशू सक्सेना से मिलवाया. बातचीत के दौरान तीन लाख रुपये में नौकरी लगवाने और नियुक्ति पत्र देने की बात तय हुई. राजू सक्सेना ने फॉर्म सहित अन्य खर्चा बताकर 20 हजार रुपये ले लिए और एक फॉर्म में हस्ताक्षर करवा कर जमा करने की बात कही. कुछ दिनों बाद आरोपियों ने पीड़ित से मेडिकल परिक्षण के नाम पर पांच हजार रुपये लिए. 30 जुलाई 2021 को 12 बजे आरोपी उसके घर आकर नियुक्ति पत्र देकर एक लाख 70 हजार रूपये नगद लिए. इस तरह आरोपियों ने एक लाख 95 हजार रूपये नगद ले लिए.

महेश ने बताया कि आरोपियों द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र पढ़ा और देखा गया तो ज्ञात हुआ कि उस लेटर पर नियुक्ति की तारीख 15 दिन पूर्व समाप्त हो चुकी थी. आरोपियों से शिकायत करने पर उन्होंने तारिख बढ़वाने की बात कही. इसके बाद जानकारी हुई कि दिया गया नियुक्ति पत्र फर्जी  है. इसके बाद रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देने लगे. 

महेश ने अपने साथ हुई ठगी के मामले की शिकायत आशियाना कोतवाली में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद महेश ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आशियाना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर तीन नामजद सहित 3 से 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.