छठ पूजा 2022
चंदौली में डाला छठ पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी पुख्ता, पुलिस बल वर्दी और सादे वस्त्रों में तैनात रहेंगे
एजेंसी डेस्क : चंदौली: सूर्योपासना पर्व छठ पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए गुरुवार को पुलिस के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारियों ने तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।विभिन्न घाटों, पोखरों व नहरों आदि का निरीक्षण कर साथ ही की गई तैयारियों, सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती व सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल (महिला व पुरुष) वर्दी एवं सादे वस्त्रों में तैनात किए जाएंगे। प्रत्येक घाट पर गोताखोर तैनात किए जाएंगे, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रहे किसी को भी आवागमन में कोई समस्या न हो, इस के लिए संबंधित को निर्देशित किया जा चुका है। विशेष तौर से सड़क व रेल लाइन आदि उन स्थलों का चिह्नीकरण कर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे, जहां से लोग अधिक संख्या में निकलते व क्रास करते हों। स्थानीय लोगों व आयोजकों के साथ लगातार बैठकें कर समस्याओं से अवगत हो, उसका निराकरण कराने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे।
डाला छठ के मद्देनजर जिलाधिकारी ईशा दुहन ने गुरुवार को बलुआ स्थित गंगा घाट का समेत सकलडीहा में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को घाट की सफाई, चेजिंग रूम की व्यवस्था, शौचालयों की सफाई और गंगा घाट पर सीढ़ियों की सफाई कराने का निर्देश दिया। गंगा सेवा समिति अध्यक्ष दीपक जायसवाल द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।डीएम ने बलुआ घाट पर महिला चेंजिंग रूम, शौचालय, घाट की मिट्टियों आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में खंड विकास अधिकारी को घाट पर सफाई करने का निर्देश दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाने, अस्थाई शौचालय बनवाने, गंगा में एक दायरे तक रस्सा लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। कहा किसी प्रकार की व्यवस्था में कमी नहीं आनी चाहिए। घाट पर भारी मात्रा में फोर्स, एनडीआरएफ, गोता खोर की तैनाती की जाए। सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था होनी चाहिए।
यदि कमी पाई गई तो कार्रवाई तय है। इसको ध्यान में रखकर जिलाधिकारी सफाई की मुकम्मल व्यवस्था तत्काल कराने को निर्देश दिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी मनोज पाठक, क्षेत्राधिकारी राजेश राय, तहसीलदार वंदना मिश्रा, खंड विकास अधिकारी शशिकांत पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत आनंद कुमार सिंह, अवर अभियंता सुभाष प्रसाद, संजय यादव आदि मौजूद रहे।