UP news
यूपी बस्ती : ओम प्रकाश राजभर को योगी सरकार के मंत्री से मिली चुनौती, कहा- 'मर्द हो तो जवाब दो'

एजेंसी डेस्क : योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने ओम प्रकाश राजभर को बस्ती में एक जनसभा के दौरान चुनौती दी है.
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बस्ती पहुंचे. जहां महाराजा सुहेल देव सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ओपी राजभर का नामकरण करते हुए असलम राजभर कर दिया.
उन्होंने कहा कि ओपी राजभर उर्फ असलम राजभर हैं.
इस दौरान मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि इन दिनों एक और यात्रा निकली है. असलम राजभर की सावधान यात्रा, अगर समाज की पीठ में किसी ने सबसे ज्यादा छुरा घोंपा है तो उसका नाम है असलम राजभर उर्फ ओपी राजभर. महाराजा सुहेलदेव के नाम पर पार्टी बना कर सबसे ज्यादा समाज को ठगने का काम किया है. 20 साल पहले निकले थे कि पार्टी बना रहे हैं. राजभर के बेटा को मुख्यमंत्री बनाना है.क्या बोले मंत्री?
