Headlines
Loading...
चंदौली में एलआइसी का पैसा जमा करने के नाम पर लाखों की ठगी, फरार एजेंट की तलाश में जुटी पुलिस

चंदौली में एलआइसी का पैसा जमा करने के नाम पर लाखों की ठगी, फरार एजेंट की तलाश में जुटी पुलिस


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : चंदौली जिले में एक एलआइसी एजेंट द्वारा लोगों को एलआइसी का पैसा देने के बाद भर रसीद न देने पर लोगों को शक हुआ और पता किया तो वह फरार हो गया। वहीं आरोपित के फरार होने के बाद हंगामा कर लोगों ने बलुआ थाने में तहरीर दी है।इस बाबत जानकारी होने के बाद पहाड़पुर के फरार एजेंट की तलाश में पुलिस जुट गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपित की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। 

टांडाकला क्षेत्र के महुअरकला गांव में एलआइसी के नाम पर रुपये जमा करने गया व्यक्ति लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने जब जमा किए गए रुपयों की रसीद की मांग की तो एजेंट गाली गलौज करते हुए रसीद देने से मना कर दिया। कई दिनों से आनाकानी करने के बाद लोगों को ठगी का एहसास हुआ। इससे आक्रोशित लोगों ने बुधवार को हंगामा किया और एजेंट के गिरफ्तार की मांग की है। ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया।

पहाड़पुर का रहने वाला एक व्यक्ति महुअरकला गांव में एलआइसी का एजेंट बनकर गांव के उर्मिला देवी पत्नी पांचू यादव से बीमा के नाम पर खाता खोलकर ढाई लाख रुपये सात साल पहले लिया था। इसमें केवल तीन रसीद ही दी। शेष पैसों का कोई रसीद नहीं दिया। जब मंगलवार को उर्मिला देवी रसीद या फिर पैसा मांगने गई तो गाली गलौज करते हुए उसने भगा दिया।

ऐसे ही गांव के विजय यादव से एक लाख, साधना देवी से एक लाख, रोशन देवी से 25 हजार, पुष्प देवी से 52 हजार, बिंदु देवी से डेढ़ लाख, चंद्रकला देवी से 50 हजार, साधना यादव से एक लाख 12 हजार, संजू यादव से 50 हजार, फूलमती से 50 हजार, गीता देवी से डेढ़ लाख, पूनम यादव से डेढ़ लाख, सुमन यादव से दो लाख, श्याम कुमारी से एक लाख व उर्मिला से 75 हजार रुपये ऐंठ कर फरार हो गया है बुधवार को सुबह जब सभी ग्रामीण उसके घर पहाड़पुर गांव पहुंचे तो वह नहीं मिला। ग्रामीणों ने उक्त कथित एजेंट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इसे गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।