Headlines
Loading...
अस्पतालों में व्हीलचेयर, स्ट्रेचर लेकर खड़े रहेंगे स्वास्थ्यकर्मी: स्वास्थ्य विभाग की पहल,स्वस्थ रहने का संदेश

अस्पतालों में व्हीलचेयर, स्ट्रेचर लेकर खड़े रहेंगे स्वास्थ्यकर्मी: स्वास्थ्य विभाग की पहल,स्वस्थ रहने का संदेश



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : वाराणसी जिले के सरकारी अस्पतालों को पेशेंट फ्रेंडली बनाने की दिशा में नई पहल की गई है। यहां इमरजेंसी गेट पर अब व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के साथ स्वास्थ्य कर्मी मुस्तैद रहेंगे। इससे अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।मीडिया को सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों, प्रभारी के साथ बैठक कर सभी को तत्काल प्रभाव से इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए। 

सीएमओ ने बताया कि किसी भी मरीज के अस्पताल आने पर इमरजेंसी गेट पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मी तुरंत पास पहुुंचकर मदद करेंगे। इसकी जानकारी इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक और कर्मचारी को भी देगा। 

बैठक में यह भी बताया कि अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों के साथ ही गर्भवती महिलाएं, आयुष्मान भारत के कार्ड धारकों के लिए अलग काउंटर बनाया जाएगा। जिससे कि उन्हें जल्द पर्चा मिल सके। सीएमओ ने बताया कि अब चार-पांच स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा। इसमें मिलने वाली कमियां जल्द से जल्द दूर कराई जाएगी। इसके साथ ही मरीज को मिलने वाले डिस्चार्ज व पैथालॉजी पर्चे पर अब मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की जाएगी। इसके लिए इन पर्चों पर नीचे ' 

(हम आपके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।)' का संदेश भी दर्ज होगा।