UP news
लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या स्टेशन पर ई-वाहन चार्जिंग की होगी सुविधा

एजेंसी डेस्क : लखनऊ,. देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022 को मंजूरी दे दी है.इलेक्ट्रिक वाहनों (E-vehicle) के मालिकों के लिए अच्छी खबर है कि चारबाग, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या रेलवे स्टेशन के बाहर दो-दो ई-वाहन चार्जिंग पोर्ट खुलेंगे.
वहीं सुल्तानपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, निहालगढ़ और अमेठी में एक-एक चार्जिंग पोर्ट खोले जाएंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार की नई नीति के तहत अगर कोई व्यक्ति नया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदता है तो उसे भारी छूट मिलेगी. ये छूट इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स से लेकर 3 व्हीलर्स, कार और बस तक पर लागू होगी.
सरकार राज्य में खरीदे जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को फैक्ट्री मूल्य पर 15 प्रतिशत की सब्सिडी भी देगी.
इस पॉलिसी को सरकार ने 3डी बनाया है. इसका मतलब इस पॉलिसी से तीन अलग-अलग लक्ष्यों को प्राप्त करना है.
पहला है कि यूपी सरकार नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर खरीदारों को भारी छूट देगी,
दूसरा राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने को प्रोत्साहित करेगी ताकि उनकी लागत कम हो,
तीसरा चार्जिंग स्टेशन या बैटरी स्वैपिंग सेंटर स्थापित करने वालों को सरकार की ओर से कई तरह की रियायत भी दी जाएगी.
इस हिसाब से राज्य में पहले खरीदे जाने वाले 2 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पर 5000 रुपये प्रति वाहन पर डिस्काउंट मिलेगा. वहीं शुरुआती 50,000 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स वाहन पर सरकार 12,000 रुपये प्रति यूनिट छूट देगी जबकि इलेक्ट्रिक कार खरीदने के मामले में पहली 25,000 कार खरीदने वालों को एक लाख रुपये तक की छूट मिलेगी.