Headlines
Loading...
धनतेरस पर सराफा और बर्तन कारोबारियों को बंपर खरीदारी की उम्मीद, आज तेरस पर पौ बारह की संभावना ।

धनतेरस पर सराफा और बर्तन कारोबारियों को बंपर खरीदारी की उम्मीद, आज तेरस पर पौ बारह की संभावना ।





एजेंसी डेस्क : धनतेरस शनिवार को है। बीते दो वर्षों से कोरोना के कारण सराफा और बर्तन बाजार में त्योहार पर भी कम रौनक थी पर इस बार दोनों बाजार खनकने को तैयार हैं। बाजार में भीड़ देखते हुए कारोबारी भी बंपर खरीदारी की उम्मीद लगाए हैं।बाजार में 10 ग्राम से सौ ग्राम तक के सोने और चांदी के सिक्कों की सबसे ज्यादा मांग है। 

चांदी के नोट भी बुक कराए गए हैं। कंपनियों के सोना-चांदी के सिक्कों के अलावा बुलियन की भी अच्छी बिक्री होने की संभावना है। अलग-अलग भार वाले सोने-चांदी के गणेश लक्ष्मी, दुर्गा, रामदरबार, राधाकृष्ण, सोने चांदी के बर्तनों की भी मांग है। सोने के बर्तन भी बनाए गए हैं। 


वहीं, स्टील के बर्तनों के दाम पिछले साल की तुलना में 10 से 15 फीसदी कम हैं। ऐसे में बर्तनों की अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। धनतेरस पर सबसे ज्यादा बर्तन की बिक्री होती है। लेजर प्रिंटिंग वाले बर्तनों की बाजार में अच्छी मांग है। क्वालिटी के अनुसार, इनके दाम 250 से लेकर 550 रुपये किलो तक हैं।

एक शोरूम में ही चार सौ बाइकों की होगी डिलीवरी,,


सेमी कंडक्टरों की समस्या का धीरे-धीरे समाधान होने से वाहन बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। नवरात्र पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की बंपर बिक्री हुई थी। धनतेरस पर भी बंपर कमाई होगी। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि केवल एक शोरूम में चार सौ दो पहिया वाहनों की डिलीवरी दी जानी है, जबकि 28 विदेशी कार और सौ से ज्यादा देसी कारों की डिलीवरी दी जाएगी।

चार सौ रुपये से लेकर 3500 रुपये पैक वाला मेवा,, 


बाजार में चार सौ रुपये से 3500 रुपये तक के मेवा पैक हैं। इन पैक में वुडेन टच, मेटल, दफ्ती की बनी थाल आकर्षण बिखेर रही हैं। अलग-अलग पैक में 325 ग्राम से लेकर सवा दो किलो तक मेवा रखी गई है। कारोबारी नितिन गुप्ता ने बताया कि प्लास्टिक की भी पैकिंग आई है। काजू, बादाम, पिस्ता की सबसे ज्यादा मांग है।


धनतेरस के लिए ग्राहकों ने कार, बाइक और व्यावसायिक वाहनों की बुकिंग कराई है। नवरात्र से भी अच्छा बाजार दिख रहा है। शहर में विदेशी कार की मांग बढ़ती जा रही है। - सुमन कपूर, सीईओ सोसाइटी मोटर्स


इलेक्ट्रानिक्स बाजार में कांबो पैक आया है। इसमें एक लाख 10 हजार से एक लाख 51 हजार रुपये में 21 सामान का पैक दिया जा रहा है। इसमें टीवी, फ्रिज, एसी से लेकर घर से जुड़ा कई तरह का सामान है। 15 हजार रेंज वाली एलईडी की मांग बाजार में है। - मनीष कोहली, इलेक्ट्रानिक्स कारोबारीमेवा की अच्छी मांग है। चार दिन के भीतर ही बंपर कारोबार मिला है। हर प्रकार का पैक उपलब्ध है। काजू की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। धनतेरस पर और भी बिक्री होने की संभावना है। - अलंकार ओमर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दि किराना मर्चेंट एसोसिएशन


चांदी करीब नौ हजार रुपये किलो सस्ती

पिछले धनतेरस से इस बार सोने के भाव में तेजी है, जबकि चांदी में गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को चांदी का भाव 57350 रुपये किलो रहा, जबकि पिछले साल चांदी का भाव 66300 रुपये प्रति किलो था। चांदी के भाव में प्रति किलो 8950 रुपये की कमी है। इसी तरह सोने का भाव प्रति दस ग्राम 51350 रुपये था, जबकि पिछले साल पर्व के दौरान सोने के भाव प्रति दस ग्राम 49200 ग्राम था। पिछले साल की तुलना में सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 2150 रुपये की तेजी है। उप सराफा एसोसिएशन के मंत्री राम किशोर मिश्र ने बताया कि चांदी के भाव कम होने से बाजार में इसकी बिक्री में अच्छा असर देखने को मिलेगा।


सात साल के भाव

वर्ष चांदी सोना 

2016 43000 30550

2017 41200 30600

2018 39550 32550

2019 47900 39000

2020 64000 52450

2021 66300 49200

2022 57350 51350

नोट: चांदी के भाव प्रति किलो और सोने के भाव प्रति 10 ग्राम हाजिर भाव हैं।